सरोदा में पुलिस की कार्रवाई, किराना की दुकान में चोरी के मामले में आरोपी को किया गिरफ्तार, टैंपो को किया जब्त

सरोदा थाना क्षेत्र में एक किराना की दुकान से सामान चोरी के आरोपी को गुरुवार को सामान सहित टैंपो को जब्त कर लिया है।

थानाधिकारी रामेंग पाटीदार ने बताया कि 13 जून को वरसिंगपुर निवासी शान्तिलाल पुत्र शंकरलाल कलाल ने एक रिपोर्ट देकर बताया कि उसकी सरोदा में किराना व पशु आहार की दुकान है जो 12 जून को शाम 7 बजे दुकान बंद कर घर गया। बाद मेरे पड़ोसी ने बताया कि उसके दुकान का ताला खोलने की आवाज पर पड़ोसी बाहर निकला तो कोई अज्ञात व्यक्ति दुकान का सामान दूर खड़े टैंपो में भर कर ले गया। जिस पर मामला दर्ज किया गया। जिस पर एक टीम का गठन किया गया।

मुखबिर की सूचना अज्ञात टेंपो की जानकारी हासिल की। जिस पर आरोपी को थाने लाकर मनो वैज्ञानिक तरीके से पूछताछ की गई। आरोपी ने किराना की दुकान से चोरी करना कबूल किया। जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके बाद आरोपी को कोर्ट में पेश किया। जहां से दो दिन का रिमांड लिया गया।

इस दौरान जवास थाना खेरवाडा जिला उदयपुर हाल कुडारवाडा सागवाडा निवासी जितेंद्र सिंह पुत्र करणसिंह चौहान को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से 2 पशु आहार के कट्टे, 5 साबुन की पेटी व चोरी में उपयोग लिए गए टैंपो को बरामद किया।

वही इस दौरान कार्रवाई में एएसआई नरेन्द्रसिंह, नागेन्द्रसिंह , सिद्वराजसिंह, शैलेश शामिल रहे।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!