महिपाल स्कूल में भामाशाहों द्वारा एलईडी टीवी भेंट, ऑनलाइन शिक्षा में मिलेगा लाभ



सागवाड़ा। पीएम श्री महिपाल स्कूल सागवाड़ा में सोमवार को भामाशाह अमीर मोहम्मद मकरानी उर्फ शम्मी और इक़बाल हुसैन लखारा ने विद्यालय को एक एलईडी टीवी भेंट की गई।

इस पहल का उद्देश्य विद्यालय में अध्ययनरत विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा के माध्यम से अध्ययन सुविधा उपलब्ध कराना है। एलईडी टीवी के माध्यम से अब विद्यार्थी स्मार्ट क्लास व ऑनलाइन शैक्षणिक सामग्री से लाभान्वित हो सकेंगे।

स्कूल संस्था प्रधान वेलचंद पाटीदार ने दोनों भामाशाहों का पुष्पमालाओं से स्वागत कर अभिनंदन किया और उनके इस योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि बदलते दौर में डिजिटल शिक्षा अत्यंत आवश्यक है, और इस तरह की भेंट से विद्यार्थियों को आधुनिक संसाधनों के साथ पढ़ाई का अवसर मिलेगा।

ये वीडियो भी देखे

इस दौरान मुकेश भावसार, पियूष पुरोहित, निधि दीक्षित, तहसीन रजा, विनोद पंड्या, नेहल पाटीदार, संजय सोमपुरा, किशोर सुथार, चिन्मय सोमपुरा सहित अनेक शिक्षकगण व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

विद्यालय परिवार ने इस सहयोग के लिए भामाशाहों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि ऐसे सामाजिक सहयोग से शिक्षा को नई दिशा मिलती है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!