– मां ने दी थाने में रिपोर्ट
डूंगरपुर/सरोदा के सरकारी स्कूल के संस्थाप्रधान द्वारा आठ नाबालिग छात्राओं के साथ बलात्कार एवं छेड़छाड़ का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ है और जिले में एक और नया मामला सामने आया है। सरोदा थाना क्षेत्र के एक गांव की चार वर्ष की मासूम बच्ची के साथ उसके पड़ौसी ने बलात्कार करने का प्रयास किया। इस पर बच्ची की मां ने थाने में रिपोर्ट दी। रिपोर्ट में बताया कि प्रार्थिया दस जून को अपने परिजनों के साथ घर पर सो रही थी। उस समय उसकी चार वर्ष की बच्ची टीवी देख रही थी। इस दौरान उसका पड़ौसी घर के अंदर आया और बच्ची को बहला-फुसला कर वहां से ले गया।
कुछ देर बार परिजनों के नीद से जागने के बाद बच्ची घर से गायब थी। इस पर नींद खुली, तो बच्ची की तलाश की। लेकिन, उसका कोई पता नहीं चला। परिजन बच्ची की तलाश करते हुए गांव की पहाड़ी पर पहुंचे। पहाड़ी पर झाडिय़ों में बच्ची के रोने की आवाज सून कर परिजन मौके पर पहुंचे, तो उनका पड़ौसी बच्ची के साथ कुकर्म करने का प्रयास कर रहा था। परिजनों को देखकर पड़ौसी बच्ची को छोडक़र मौके से भाग गया। परिजन बच्ची को लेकर घर आए। इसके बाद थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी के खिलाफ छानबीन शुरू कर दी। वहीं, पुलिस ने बच्ची की मेडिकल जांच व अन्य कार्रवाई शुरू कर दी है।
इनका कहना
चार साल की बच्ची के साथ बलात्कार करने का मामला सामने आया है। इसको लेकर पुलिस जांच में जुट गई है और जल्द ही कार्रवाई की जाएगी। – विक्रम ङ्क्षसह, पुलिस उपाधीक्षक सागवाड़ा
