सागवाड़ा। स्वामी विवेकानंद कॉलेज सागवाड़ा में शुक्रवार को हार्टफुलनेस अभ्यास योगा सेमिनार का आयोजन हुआ। जिसमें बच्चों ने ग्लोबल स्तर पर लाइव प्रसारण देखा। वैश्विक स्तर पर पूज्य दाजी ने 15 से 35 वर्ष के युवाओं को एक साथ लाइव ध्यान करवाया और उनको संबोधित किया। मीडिया प्रभारी भाविक जैन ने बताया कि निदेशक सौरभ पाठक एवं आचार्य डॉ. दीपक पंड्या के निर्देशन में विद्यार्थियों के चहुंमुखी विकास व सक्षम लीडर बनने के लिए प्रेरित किया।
डॉ पंड्या ने युवा वर्ग को एकता, अखंडता, समाज कल्याण और राष्ट्र प्रेम प्रेरणा दी। सेमिनार में सभी विद्यार्थियों को ध्यान योगा के बारे मे बताया। कॉलेज के विघार्थियों ने नशा मुक्ति, व महिला अत्याचार को रोकने के साथ ही स्वच्छता व शिक्षा के लिए रैली से प्रेरणा दी। सेमिनार में हितेश जोशी, किरण जानी,नयन भट्ट, मिलिंद व्यास, संतोष चौहान, गार्गी चौबीसा, हिमांक सुथार, प्रियांश शाह मौजूद रहे। संचालन नयन भट्ट ने किया।