तीन नए जिले बनाने की घोषणा, अब 53 जिलों का होगा राजस्थान

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने आज एक और बड़ी घोषणा की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा तीन नए जिले बनाने की घोषणा और कर दी है। इस प्रकार अब राजस्थान में जिलों की संख्या 53 हो जाएगी। गौरतलब की इससे पहले 17 मार्च 2023 को वित्त एवं विनियोग विधेयक बजट पेश दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 19 नए जिले बनाने की घोषणा की थी। और आज 6 अक्टूबर 2023 को तीन नए जिले बनाने की घोषणा की है। इस प्रकार राजस्थान में कुल 22 नए जिले होंगे। एवं जिलों की संख्या 53 हो जाएगी. 3 में जिले कौन-कौन से होंगे उसकी जानकारी आगे दी गई है।

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा आचार संहिता लगने से पूर्व एक और बड़ी घोषणा करते हुए तीन नए जिलों की घोषणा कर दी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुक्रवार को टोंक जिले के मालपुरा, डीडवाना जिले में आने वाले कुचामन और चूरू जिले के सुजानगढ़ को अलग जिला बनाने की घोषणा कर दी है दिया है. यह घोषणा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा ट्वीट करके दी गई।

राजस्थान में 22 नए जिलों के अलावा तीन नए संभाग भी बनाए गए हैं। इनकी सूची आप नीचे देख सकते हैं। इस प्रकार राजस्थान में अब 22 नए जिले और तीन नई संभाग होगी। एवं अब राजस्थान में 53 जिले तथा 10 संभाग होंगे।

टोंक जिले से मालपुरा नया जिला
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा टोंक जिले में आने वाले मालपुरा को नया जिला घोषित किया है. मालपुरा जिला अब राजस्थान के नए जिलों में 20वा नया जिला होगा।

डीडवाना जिले से कुचामन नया जिला
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा डीडवाना जिले में आने वाले कुचामन को नया जिला घोषित किया है. कुचामन जिला अब राजस्थान के नए जिलों में 21वा नया जिला होगा।

चूरू से सुजानगढ़ नया जिला
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा चूरू जिले में आने वाले सुजानगढ़ को नया जिला घोषित किया है. सुजानगढ़ जिला अब राजस्थान के नए जिलों में 22वा नया जिला होगा।

Rajasthan 22 New District List 2023
1. बालोतरा- बाड़मेर (Balotra New district)
2. ब्यावर – अजमेर (Beawar New district)
3. अनूपगढ़ – श्रीगंगानगर (Anupgarh New district)
4. डीडवाना – नागौर (Didwana New district)
5. कुचामन – नागौर ( Kuchaman New district)
6. डीग – भरतपुर (Deeg New district)
7. दूदू – जयपुर (Dudu New district)
8. गंगापुर सिटी – सवाई माधोपुर (Gangapur City New district)
9. जयपुर उत्तर – जयपुर (Jaipur North New district)
10. जयपुर दक्षिण – जयपुर (Jaipur South district)
11. कोटपूतली- बहरोड़ – जयपुर(Kotputli, Bahror New district)
12. खैरथल – अलवर (Khairthal New district)
13. नीमकाथाना- सीकर (Neemkathana New district)
14. फलौदी – जोधपुर (Phalodi New district)
15. सलूंबर – उदयपुर (Salumber New district)
16. सांचोर – जालौर (Sanchore New district)
17. जोधपुर पूर्व – जोधपुर (Jodhpur East New Distict)
18. जोधपुर पश्चिम – जोधपुर (Jodhpur West New district)
19. शाहपुरा – भीलवाड़ा (Shahpura New district)
20. मालपुरा -टोंक (Malpura New district)
21. कुचामन- डीडवाना ( Kuchaman New district)
22. सुजानगढ़-चुरु (Sujangarh New district)

ये वीडियो भी देखे

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi