सागवाड़ा। शहर के मुख्य बाजार सहित विभिन्न मार्गों पर बेतरतीब खड़े वाहन जाम की वजह बन रहे हैं। राहगीरों की आवाजाही बाधित होती है। हालांकि यातायात पुलिस इस ओर ध्यान नहीं देते हैं।
सागवाड़ा शहर में वाहनों की भारी तादाद से प्रमुख मार्ग व्यस्त रहते हैं। सड़क के दोनों ओर दुकानदार, होटल व खुदरा बिक्रीकर्ताओं ने सड़क पर सामान रखकर अतिक्रमण कर रखा है। इससे आवागमन बाधित होता है और जाम की वजह बनता है। प्रभावी अंकुश नहीं होने के कारण सदर बाजार में दिन में कई बार जाम लगता है। कई बार दोनों तरफ से वाहनों के आमने सामने आ जाने से सड़क पर लोगों को खड़े रहने का स्थान भी नहीं मिल पाता। हालांकि मुख्य बाजार गोल चौराहे से सदर बाजार में आवागमन का दबाव कम करने के लिए बैरिकेड्स लगा कभी- कभी पुलिसकर्मी खड़े रहते हैं। लेकिन बेतरतीब खड़े वाहनों पर कुछ नहीं कर पाते। यहां अक्सर दोपहर में जाम लगता है।
त्योहारों पर बढ़ेगी परेशानी
15 अक्टूबर से नवरात्र शुरू होंगे। फिर दीपावली व शादी समारोह का सीजन शुरू होगा। बाजारों में चहल-पहल बढ़ेगी। वाहनों का आवागमन भी बढेगा लेकिन पार्किंग की जगह नहीं होने से यह समस्या और बढ़ेगी। व्यापारियों का कहना है, गोल चौराहे से सदर बाजार में आए दिन दोपहर में जाम लगता है। आड़े टेढ़े वाहन खड़े करने वालों पर कार्रवाई की जाए।