सागवाड़ा। राजस्थान युवा बोर्ड युवा मामले एवं खेल विभाग राज्य सरकार के मंत्री सीताराम लांबा ने डूंगरपुर व बांसवाड़ा के जिला कलेक्टरो को पत्र लिखकर राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश के महासचिव अतुल सारगीया को समन्वयक नियुक्त करने के निर्देश दिए।
पत्र में बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा कि गई युवाओं के लिए घोषणा के समयबद्ध क्रियान्वित हेतु जिले में युवा बोर्ड द्वारा राजस्थान युवा महोत्सव व युवा विकास कार्यक्रमों में अतुल सारगीया समन्वयक का कार्य करेंगे।