Bajaj CNG Bike : बजाज ने भारत की पहली CNG बाइक लॉन्च करने के साथ ही एक नया सेगमेंट तैयार कर दिया है। अभी तक लोग CNG 3-व्हीलर और 4-व्हीलर चलाते आए …
Bajaj CNG Bike : बजाज ने भारत की पहली CNG बाइक लॉन्च करने के साथ ही एक नया सेगमेंट तैयार कर दिया है। अभी तक लोग CNG 3-व्हीलर और 4-व्हीलर चलाते आए हैं, लेकिन अब जल्द ही मार्केट में CNG बाइक की सवारी शुरू होने वाली है। बजाज की पहली बाइक की बिक्री जल्द ही शुरू होगी।
बजाज फ्रीडम 125 सीएनजी की टॉप फीचर्स:
- डिस्क और ड्रम ब्रेक
- डुअल कलर ऑप्शन
- डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
- लंबी और सिंगल पीस सीट।
- ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
- हैंडलबार पर सीएनजी और पेट्रोल शिफ्ट करने के लिए बटन
- मोबाइल चार्जिंग के लिए यूएसबी पोर्ट
- गियर पोजिशन इंडिकेटर
- ट्यूबलेस टायर
- 125 सीसी इंजन
- 330 किमी माइलेज
बजाज की सीएनजी बाइक कई मायनों में वैल्यू फॉर मनी है। रोजाना इस्तेमाल के लिए यह एक बेहतरीन विकल्प है। इसलिए कीमत 125 सीसी बाइक के आसपास है। ऐसे में बजाज की यह बाइक मौजूदा बाइक्स को कड़ी टक्कर दे सकती है। लेकिन ग्राहकों को यह बाइक कितनी पसंद आती है… यह तो आने वाले कुछ दिनों में पता चल ही जाएगा। वहीं खबरों के मुताबिक, होंडा कंपनी भी भारत में अपना CNG स्कूटर लाने की तैयारी कर रही है।
अब आएगा Honda Activa CNG :
खबरों के मुताबिक, होंडा अगले साल ऑटो एक्सपो में अपने नए CNG टू-व्हीलर की घोषणा कर सकती है। लेकिन इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि नया मॉडल बाइक होगा या स्कूटर। जबकि सोर्स का कहना है कि एक्टिवा को CNG टैंक के साथ पेश किया जा सकता है। उम्मीद है कि अगले कुछ दिनों में होंडा की तरफ से इस बारे में अपडेट मिल सकता है। होंडा ही नहीं बल्कि दूसरी टू-व्हीलर कंपनियां भी इस सेगमेंट पर फोकस कर सकती हैं।
CNG बाइक बनेगा बड़ा बाजार:
बजाज की सीएनजी बाइक लॉन्च होने के बाद दूसरी टू-व्हीलर कंपनियां भी इस सेगमेंट में उतरने की तैयारी कर सकती हैं। यह एक बड़ा बाजार है और इसमें काफी संभावनाएं हैं। बजाज ऑटो ने अभी शुरुआत की है, यह एक मास सेगमेंट है। हर महीने की बिक्री रिपोर्ट भी बताती है कि एंट्री लेवल बाइक हो या स्कूटर… सबसे ज्यादा यही बिकते हैं। ऐसे में कंपनियां एंट्री लेवल सीएनजी टू-व्हीलर लॉन्च करके इस सेगमेंट का विस्तार कर सकती हैं।
एंट्री लेवल सेगमेंट ग्राहकों की पहली पसंद:
भारत में सबसे ज्यादा सस्ती बाइक और स्कूटर बिकते हैं। हीरो, होंडा और टीवीएस मिलकर एक महीने में 9-10 लाख गाड़ियां बाजार में बेचती हैं। जिस तरह से बजाज ने सस्ती सीएनजी लॉन्च करके आम आदमी को टारगेट किया है, उसे देखते हुए जल्द ही नए मॉडल बाजार में आ सकते हैं।
टीवीएस, सुजुकी और यामाहा भी जल्द ही अपने सीएनजी टू-व्हीलर की घोषणा कर सकती हैं। लेकिन इनके प्रोडक्शन मॉडल कब बाजार में आएंगे, इस बारे में अभी कोई अपडेट नहीं है।
बजाज का अब अगला कदम क्या होगा?
अगर फ्रीडम 125 सीएनजी बाइक बाजार में सफल रहती है तो कंपनी जल्द ही एक नए सीएनजी मॉडल की घोषणा कर सकती है। फिलहाल कंपनी का पूरा फोकस नई सीएनजी बाइक पर है।