सागवाड़ा/ थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदोड़ पंचायत भवन के पास एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। कार सवार बाइक चालक को 30 से 40 फीट घसीटता हुआ ले गया।
हादसे में बाइक सवार एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे सागवाड़ा के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां से हालत गंभीर होने पर अहमदाबाद रेफर किया गया। वहीं, मृतका के शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां रविवार को परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है।
सागवाड़ा पुलिस से मिली जानकारी अनुसार प्रार्थी विशाल पुत्र वेलजी पाटीदार निवासी नंदोड ने रिपोर्ट दी है जिसमें उसने बताया कि दिनांक 6 जुलाई को शाम करीब 5:40 के आसपास उसके बड़े पापा का लड़का हितेश पुत्र हुका उर्फ सुखलाल पाटीदार व बड़ी मम्मी गंगा देवी पत्नी हुका उर्फ सुखलाल पाटीदार दोनों बाइक लेकर नंदोड़ गाँव से सागवाड़ा तरफ खेतों में जा रहे थे।
तभी ग्राम पंचायत नंदोड़ के भवन के पास डूंगरपुर की तरफ से तेज गति से आ रही सफेद रंग की कार ने उनकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी जिस कारण हितेश और गंगा देवी बाइक से नीचे गिर गए जिनको कार द्वारा 30 से 40 फीट तक घसीटते हुए ले जाकर कार चालक कार को लेकर वहां से फरार हो गया। हादसे में गंगा देवी की मौके पर ही मृत्यु हो गई। वहीं,, हितेश को गंभीर चोटें आने से सागवाड़ा के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया जहां हालत गंभीर होने पर हितेश को अहमदाबाद रेफर कर दिया गया है।
वहीं, मृतका गंगा देवी के शव को सागवाड़ा अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया जहां रविवार को पुलिस ने मृतका के परिजनों की रिपोर्ट पर पोस्टमार्टम की कार्यवाही कर शव परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस कार चालक की तलाश में जुट गई है।