Banking System : एसबीआई, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक ग्राहकों के ल‍िए आई खुशखबरी

Banking System : आज के समय लोन लेना काफी आसान प्रोसेस हो गया है. बदलती तकनीके साथ में लोगों को आसानी से लोन मिल जाता है. लेकिन काफी बार ऐसा होता है कि लोन लेने के लिए लोग एक नहीं काफी चक्कर बैंक के लगा देते हैं. क्या आपके साथ भी ऐसा कभी हुआ है. अगर हां ये खबर आपके बड़ी काम की हो सकती है. फाइनेंशियल मिनिस्टर की ओर से बीते दिनों दिए गए आदेश के बाद आपको बैंकों में चक्कर लगाने से राहत मिलेगी. इसको लेकर फाइनेंस मिनिस्टर ने इसको लेकर एक ऐलान किया था. तभी से बैंकिग सिस्टर ग्राहकों के लिए पहले से लचीला बनाया गया है. केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने बीते दिनों बैंकिंग सिस्टम को कस्टर फ्रेडली बनाने का आदेश दिया है.

बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को स‍िंपल बनाने की बात कही

वित्त मंत्री ने बैंक ग्राहकों की जरूरत के हिसाब से बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को स‍िंपल बनाने की बात कही. इस तरह के बदलाव के बाद ज्यादा से ज्यादा ग्राहक बैंकों से जुड़ सकेंगे. केंद्रीय व‍ित्‍त मंत्री एक मीट‍िंग के दौरान कहा था क‍ि बैंकों को ग्राहकों की सुविधाओं पर ध्यान देना चाह‍िए. इससे लोन लेने की प्रक्र‍िया आसान हो सकेगी. व‍ित्‍त मंत्री ने बैंकों से यह भी कहा क‍ि लोन देने के मानक सही होने चाह‍िए.

इस दौरान सीतारमण ने सभी बड़े बैंकों से इसे अमल में लाने की बात कही. व‍ित्‍त मंत्री की तरफ से द‍िए गए इस सुझाव का पालन करने से आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई और एचडीएफसी बैंक समेत सभी बैंकों के ग्राहकों को फायदा म‍िलेगा. वित्त मंत्री ने यह भी कहा क‍ि बैंक‍िंग स‍िस्‍टम को ज्यादा-से-ज्यादा ग्राहकों के अनुकूल बनाने की जरूरत है. आपको ग्राहकों की सुव‍िधाओं का ध्‍यान रखना होगा.

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!