Post Office Scheme 2023 : इस स्कीम में हर महीने 5000 रुपये जमा करते हैं तो आपको 10 साल के बाद 8 लाख 13 हजार 232 रुपये मैच्योरिटी पर मिलेंगे.
Post Office Saving 2023 : पोस्ट ऑफिस (Post Office) में पैसा लगाने वालों के लिए अच्छी खबर है. आज भी निवेश के लिए बेस्ट ऑप्शन पोस्ट ऑफिस है. यहां अच्छे रिटर्न के साथ पैसों की गारंटी भी मिलती है. आज हम आपको पोस्ट ऑफिस आरडी (Recurring Deposit) के बारे में बताते हैं, जिसके जरिए आप 5,000 रुपये का निवेश करके लखपति बन सकते हैं.
पोस्ट ऑफिस की 5 साल की आरडी पर आपको इस समय 5.8 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है. इस स्कीम में आपको कम से कम 100 रुपये का निवेश करना होगा. इसमें आप सिंगल अकाउंट भी ओपन करा सकते हैं. इसके साथ ही 3 एडल्ट भी मिलकर ज्वाइंट अकाउंट ओपन करवा सकते हैं.
आपको इस स्कीम में 10 के मल्टीपल में पैसा जमा करना होता है. आपको इसमें समय पर पैसा जमा करना होता है. अगर आपने इसकी किस्त देने में लेट की या फिर आप भूल गए तो आपको लेट फीस भी देनी होती है.
अगर आप इस स्कीम में हर महीने 5000 रुपये जमा करते हैं और आपको स्कीम पर 5.8 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिलता है. अगर आप 5 साल तक लगातार निवेश करते हैं तो आपको 3 लाख 48 हजार 480 रुपये मिलेंगे.
इसमें आपकी जमा राशि 3 लाख रुपये होगी. वहीं, इस पर आपको करीब 16 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. नियमों के मुताबिक, इस स्कीम को आप 5 सालों के लिए बढ़ा भी सकते हैं.
अगर आप इस स्कीम को 5 साल के लिए बढ़ाते हैं तो आपकी आरडी 10 साल के लिए हो जाएगी. इसमें आपको 8 लाख 13 हजार 232 रुपये मैच्योरिटी पर मिलेंगे. इसमें आपको कुल जमा राशि 6 लाख रुपये होगी और उस पर ऊपर से आपको ब्याज का फायदा मिलेगा.