– एक दिसंबर से मैसेज ट्रेसबिलिटी का करना होगा पालन।
– नए नियम से ओटीपी ग्राहक तक देरी से पहुंच सकते हैं।
– दिसंबर आईटीआर दाखिल करने का अंतिम महीना।
नई दिल्ली। आपने आईटीआर नहीं भरा है तो आपके पास सिर्फ दिसंबर महीना है। आईटीआर भरने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर है। वहीं ओटीपी से जुड़ा नया नियम भी एक दिसंबर से लागू होगा।
दरअसल दूरसंचार कंपनियों को एक दिसंबर से मैसेज ट्रेसबिलिटी का पालन करना होगा। कहा जा रहा है कि इसकी वजह से ग्राहकों तक ओटीपी देरी से पहुंच सकती है।
देश में वित्त और उपभोक्ताओं से जुड़े नियमों में लगभग हर महीने बदलाव होता है। 2024 का अंतिम महीना दिसंबर भी इससे अछूता नहीं है। इस महीने फोन मैसेज से लेकर क्रेडिट कार्ड तक कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। यह सभी बदलाव आम आदमी के जीवन को सीधे प्रभावित करते हैं। आइए जानते हैं कि इस महीने कौन-कौन से बदलाव होने जा रहे हैं…
ओटीपी मिलने में हो सकती है देरी
फर्जी कॉल और मैसेज रोकने के लिए एक दिसंबर से टेलीकॉम रेग्युलेटर ट्राई के नए नियम लागू हो रहे हैं। नए नियमों के अनुसार दूरसंचार कंपनियों को एक दिसंबर से मैसेज ट्रेसबिलिटी की अनिवार्यता का पालन करना होगा। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि नया नियम लागू होने से उपभोक्ताओं को वन टाइम पासवर्ड (ओटीपी) मिलने में देरी हो सकती है।
खासतौर पर ऑनलाइन शापिंग या लेनदेन से जुड़े ओटीपी उपभोक्ताओं तक पहुंचने में देरी हो सकती है। हालांकि ट्राई ने स्पष्ट किया है कि नए नियम लागू होने से उपभोक्ताओं तक मैसेज पहुंचने में किसी भी तरह की देरी नहीं होगी।
गेमिंग प्लेटफार्म से जुड़े क्रेडिट कार्ड पर नहीं मिलेंगे रिवार्ड प्वाइंट
01 दिसंबर से कई बैंकों के क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव हो रहा है। सबसे बड़ा बदलाव एसबीआई के क्रेडिट कार्ड्स से जुड़ा है। एसबीआई कार्ड्स की वेबसाइट के अनुसार उसके डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म या मर्चेंट्स से जुड़े तरह के क्रेडिट कार्ड्स पर एक दिसंबर से रिवार्ड प्वाइंट्स नहीं मिलेंगे।
यस बैंक ने होटल और फ्लाइट के लिए रिडीम किए जा सकने वाले रिवार्ड प्वाइंट की संख्या कम करने की घोषणा की है। वहीं, एचडीएफसी बैंक के रेगालिया क्रेडिट कार्ड यूजर्स को एक दिसंबर से लाउंज एक्सेस का पात्र होने के लिए प्रत्येक तिमाही में एक लाख रुपये खर्च करने होंगे।
आईटीआर दाखिल करने का अंतिम माह
व्यक्तिगत करदाताओं के लिए आयकर रिटर्न (आइटीआर) दाखिल करने का यह अंतिम महीना है। जो करदाता वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अभी तक आईटीआर दाखिल नहीं कर पाए हैं, वे लेट फीस के साथ 31 दिसंबर 2024 तक अपना आईटीआर फाइल कर सकते हैं। पांच लाख रुपये से ज्यादा आय वालों को पांच हजार और इससे कम आय वालों को एक हजार रुपये लेट फीस देनी होगी।
14 दिसंबर तक आधार में मुफ्त बदलाव
अगर आप अपने आधार में कोई बदलाव कराना चाहते हैं तो 14 दिसंबर तक यह काम मुफ्त में हो जाएगा। इसके बाद आधार में बदलाव कराने के लिए आपको शुल्क देना होगा। यह शुल्क बदलाव के अनुसार अलग-अलग होगा।