Banswara News: घाटोल की गांधी बस्ती में सूने मकान से बड़ी चोरी, चोर ले गए 30 तोला सोना, 8 किलो चांदी और 3 लाख नकद। पुलिस जांच में जुटी।
रात के अंधेरे में चोरों ने तोड़ा ताला, तिजोरी से उड़ाए जेवरात और नकदी
बांसवाड़ा जिले के घाटोल कस्बे की गांधी बस्ती में बीती रात एक सूने मकान में बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। चोरों ने मकान के मुख्य दरवाजे को तोड़कर ऊपर की मंजिल पर बने कमरे का ताला खोला और वहां रखी तिजोरी को भी तोड़ डाला। तिजोरी से चोर करीब 30 तोला सोना, 8 किलो चांदी, और 3 लाख रुपए नकद ले उड़े।
पड़ोसियों की नजर में आया टूटा ताला, सूचना मिलते ही पहुंचे परिजन
बुधवार सुबह जब पड़ोसियों ने मकान का टूटा ताला देखा तो उन्होंने तुरंत मकान मालिक महिपाल सेठ और जीतमल सेठ को सूचना दी। सूचना मिलते ही महिपाल सेठ मौके पर पहुंचे और घर का नजारा देख सन्न रह गए। घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था और तिजोरी टूटी हुई मिली।
गुणमाला देवी की सर्जरी के चलते मकान था सूना
मकान मालिक की पत्नी गुणमाला देवी की आंखों की सर्जरी हुई थी, इस वजह से वह पिछले दस दिनों से बेटे के नए मकान में रह रही थीं। गांधी बस्ती का मकान आबादी वाले क्षेत्र में होने के कारण सुरक्षित समझा जा रहा था, इसी वजह से ज्वेलरी और नकदी वहीं रखी गई थी।
भतीजे की शादी से पहले परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
परिवार वालों ने बताया कि 25 अप्रैल को भतीजे की शादी होनी थी। इस चोरी से पूरे परिवार को गहरा सदमा लगा है। महिपाल सेठ के तीन बेटे हैं और बहुओं की सारी ज्वेलरी सास के पास ही रखी थी। अब परिवार आर्थिक संकट में फंस गया है।
पुलिस जांच में जुटी, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही
चोरी की सूचना मिलते ही घाटोल थाना प्रभारी प्रवीण सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पूरे घटनास्थल का मुआयना किया। चोरों ने मौके पर कुछ नकदी, एक अंगूठी, झुमका और लोहे का औजार छोड़ दिया है, जिससे पुलिस को जांच में मदद मिलने की उम्मीद है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही वारदात का खुलासा करने का भरोसा दिलाया है।