ओबरी। वरदा थाना क्षेत्र के आंतरी गांव में एक अनोखी घटना घटी, जब एक पैंथर सूअर का पीछा करते हुए कुएं में जा गिरा। यह घटना मंगलवार रात की है, जब ग्रामीणों ने हनुमान मंदिर के पीछे स्थित खेत में मौजूद कुएं से पैंथर के दहाड़ने की आवाज सुनी। सुबह जब ग्रामीणों ने कुएं में झांका, तो देखा कि पैंथर और सूअर दोनों ही पानी से भरे कुएं में फंसे हुए हैं।
ग्रामीणों की सूचना पर आंतरी क्षेत्रीय वन अधिकारी व पुलिस मौके पर पहुंची ओर पैंथर व सुअर को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। ग्रामीणों ने बताया कि मंगलवार रात को पैंथर सुअर के पीछे शिकार करने दौड़ा होगा तो सुअर बचने के लिए गांव के हनुमान मंदिर के पीछे कुए में कुद गया। इसके पीछे पैंथर भी कुएं में कुद गया।
कुए में रात भर रहने के बाद बुधवार सुबह पैंथर के दहाड़ने की आवाज ग्रामीणों ने सुनी तो कुए में झांक कर देखा की दस फीट गहरे पानी में पैंथर व सुअर पानी से अपनी जान बचाने के लिए पत्थर के सहारे अलग-अलग कोने में बैठे हुए थे।
ग्रामीणों की सूचना पर क्षेत्रीय वन अधिकारी यशपालसिंह चौहान, वनपाल नाथूराम, वन रक्षक दिया शर्मा, आंतरी चौकी प्रभारी संतोष रोत, पवन पाटीदार, उपसरपंच दिलीपकुमार पंचाल, ग्राविअ मुकेश रोत, पटवारी अमृतलाल सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
View this post on Instagram
कुए में पिंजरा उतार कर पहले पैंथर को ओर बाद में सुअर को रेस्क्यू कर बहार
निकाला। रेस्क्यू करने में वन विभाग के साथ मेहूल पंचाल, सागर शर्मा, अंकुश जैन, पंकज जैन, जयप्रकाश पंचाल, अमित शर्मा व परेश शर्मा ने सहयोग किया।
रेस्क्यू ऑपरेशन डूंगरपुर उपवन संरक्षक रंगा स्वामी ई के निर्देशन में किया गया। पैंथर का स्वास्थ्य परीक्षण के लिए डूंगरपुर ले जाया गया, जहां उसकी उम्र करीब दस साल बताई गई। वहीं, सूअर को वापस खुले में छोड़ दिया गया।
View this post on Instagram