Heat Wave In Rajasthan : डूंगरपुर जिले में गर्मी ने तोड़े सभी रिकॉर्ड। मंगलवार को तापमान 42 डिग्री तक पहुंचा। पंखे-कूलर हुए बेअसर, लोग घरों में कैद। पढ़ें गर्मी की पूरी ग्राउंड रिपोर्ट।
डूंगरपुर जिले में भीषण गर्मी से जनजीवन अस्त-व्यस्त
राजस्थान के डूंगरपुर जिले में मंगलवार को गर्मी ने कहर बरपाया। तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जिससे दोपहर के समय सड़कें सुनसान हो गईं। लोग घरों में कैद हो गए और पंखे-कूलर भी गर्म हवा फेंकते नजर आए।
सड़कों पर सन्नाटा, बाजारों में सन्नाटा
तेज धूप के कारण दोपहर में लोग घरों में ही रहे। सड़कों पर चहल-पहल कम हो गई और कई दुकानों पर ताले लगे नजर आए। गर्मी से बचने के लिए लोग नींबू पानी, छाछ, आइसक्रीम जैसे शीतल पेयों का सहारा लेते दिखे।
धूप से बचाव में महिलाएं आगे
बाजार में स्कूटी सवार युवतियां और महिलाएं पूरी तरह से चेहरे और हाथों को ढककर चलती दिखाई दीं। सिर पर दुपट्टा, आंखों पर चश्मा और हाथों में दस्ताने – हर कोई गर्मी से बचने के जतन करता नजर आया।
ग्राउंड से लाइव झलक:
एक बुजुर्ग व्यक्ति सड़क किनारे ठंडी लस्सी पीते नजर आए।
महिलाएं स्कूटी पर चेहरा पूरी तरह ढककर निकलती दिखीं।
पंखे और कूलर गर्म हवा फेंकते नजर आए।
गर्मी से बचने के लिए जरूरी टिप्स:
दिन के सबसे गर्म समय (दोपहर 12 से 4 बजे) में बाहर निकलने से बचें।
पानी और तरल पदार्थ खूब पिएं।
हल्के सूती कपड़े पहनें और सिर को ढक कर रखें।
सनग्लास और सनस्क्रीन का उपयोग करें।