Banswara News : ट्रक और स्कूटी की भिड़ंत में युवक की मौत, नेशनल हाईवे पर कूपड़ा गांव में हुआ हादसा



Banswara News : कूपड़ा बस स्टैंड के पास तलवाड़ा की तरफ से आ रहे स्कूटर सवार और बांसवाड़ा की तरफ से आ रहे डंपर के बीच टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटर सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के कुछ देर तक युवक घायल अवस्था में सड़क पर ही था।इस दौरान राहगीरों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस पहुंची।

घायल युवक को अस्पताल लेकर पहुंचे तब तक उसने दम तोड़ दिया था। टक्कर इतनी तेज हुई कि युवक का हेलमेट निकलकर दूर जाकर गिर गया और उसका मोबाइल भी टूट गया। युवक की जेब से आधार कार्ड मिला है, जिसमें जोधपुर के जेडी कॉलोनी निवासी 25 वर्षीय अजय राजपूत पुत्र रतनलाल राजपूत नाम है। इसके बावजूद शिनाख्त इसलिए नहीं हो पाई, क्योंकि आधार कार्ड पर फोटो स्पष्ट नहीं था। हेड कांस्टेबल सुरेशचंद्र ने बताया कि शव एमजी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। स्कूटर के पीछे एक गैस चूल्हा और टंकी बंधी हुई थी।

अब पुलिस दूसरे मोबाइल में सिम डालकर व आधार कार्ड पर दिए पते के अनुसार मृतक की शिनाख्त करने का प्रयास कर रही है। जब्त डंपर।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!