गलियाकोट/गडा जसराजपुर पंचायत में सरपंच, पूर्व ग्राम विकास अधिकारी और पटवारी ने मिलीभगत से एक परिवार की 50 साल से कब्जेशुदा जमीन पर अवैध रूप से पट्टे काटकर अपने चहेतों को बांट दी। पीड़ित परिवार ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर मामले की जांच करवाते हुए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
डूंगरपुर जिले की गडा जसराजपुर पंचायत निवासी विधवा धनु पत्नी स्वर्गीय शिवराम पाटीदार का गांव में करीब एक बीघा जमीन पर पिछले 50 साल से कब्जा है। वहीं ये परिवार उस जमीन की पेनाल्टी पंचायत को भरता आ रहा है। लेकिन पंचायत के सरपंच, पूर्व ग्राम विकास अधिकारी और पटवारी ने मिलीभगत करते हुए उनके कब्जे शुदा जमीन की चारदिवारी को तोड़ दिया। वहीं, फर्जी तरीके से उस जमीन पर 33 पट्टे काट दिए और नियम विरुद्ध अपने चहेतों को बांट दिए।
पीड़ित परिवार ने बताया की जिन्हें पट्टे दिए गए उसमें पूर्व उप सरपंच, पूर्व वार्ड पंच और सरकारी कार्मिक भी है। इसे लेकर पीड़ित महिला ने पंचायत समिति के बीडीओ से लेकर एसडीएम तक न्याय की गुहार लगाई। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, अब पीड़ित ने कलेक्टर से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। इस मामले में जब गडा जसराजपुर के ग्राम विकास अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने कहा की ये मामला उनसे पहले के ग्राम विकास अधिकारी के कार्यकाल के दौरान का है। इस मामले की जानकारी उन्हें अभी मिली है। मामले की जांच करवाई जाएगी और अगर गलत हुआ है तो मामले में कार्रवाई की जाएगी।