बांसवाड़ा/स्वामित्व योजनान्तर्गत राष्ट्रीय कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें माननीय प्रधानमंत्री द्वारा वर्चुअल माध्यम से पट्टे मय प्रोपर्टी पार्सल वितरण एवं लाभार्थियों को संबोधित भी किया जाएगा।
स्वामित्व योजना के तहत 27 दिसंबर को जिला स्तरीय कार्यक्रम जनजाति क्षेत्रीय विकास एं गृह रक्षा कैबिनेट तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय हरिदेव जोशी रंगमंच में होगा वहीं बांसवाड़ा में पंचायत समिति स्तरीय कार्यक्रम पंचायत समिति के अलावा सभी 10 पंचायत समिति मुख्यालयों पर आयोजित किये जाएंगे, जिनमें प्रशिक्षण, पट्टा मय प्रोपर्टी पार्सल भौतिक रूप से वितरण एवं पंचायतीराज मंत्रालय, नई दिल्ली द्वारा आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जाएगा।
मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तरीय कार्यक्रम में प्रशिक्षण, पट्टा मय प्रोपर्टी पार्सल भौतिक रूप से वितरण एवं पंचायत राज मंत्रालय, नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण 25 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर आयोजित किया जाएगा एवं कुल 68 ग्राम पंचायत मुख्यालयों पर केवल पट्टा मय प्रोपर्टी पार्सल भौतिक रूप से वितरण किया जाएगा। इस कार्यक्रम की समस्त जिला स्तरीय, पंचायत समिति स्तरीय एवं ग्राम पंचायत स्तरीय सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।
अति. जिला कलक्टर अभिषेक गोयल ने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम अनुसार टीएडी एवं गृह रक्षामंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री श्री बाबूलाल खराड़ी शुक्रवार को प्रातः 8.15 बजे कोटड़ा (उदयपुर) से रवाना होकर दोपहर 12.15 बजे बांसवाड़ा पहुंचेंगे तथा यहां स्वामित्व योजनान्तर्गत पट्टे/प्रोपर्टी पार्सल वितरण कार्यक्रम में शिरकत करेंगे और दोपहर 2.00 बजे वापस कोटड़ा के लिए रवाना हो जाएंगे।
उन्होंने मंत्री की यात्रा में प्रोटोकॉल, एस्कोर्ट एवं सुरक्षा व्यवस्था हेतु नायब तहसीलदार बांसवाड़ा को प्रोटोकॉल के रूप में तथा परियोजना अधिकारी स्वच्छ बांसवाड़ा को लाईजनिंग अधिकारी नियुक्त किया है।