Sagwara News: सागवाड़ा/गलियाकोट रोड पर स्थित एक रिसॉर्ट में शादी समारोह के दौरान एक अज्ञात चोर ने शादी के मंडप से दुल्हन के पिता का बैग चोरी कर लिया।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोषकुमार पुत्र मणिलाल गोदावत निवासी ओबरी ने रिपोर्ट देकर बताया कि मंगलवार को रिसॉर्ट में उसकी पुत्री तनिषा का शादी समारोह था और दोपहर 3.30 के करीब फेरे चल रहे थे जिसमें वह आशीर्वाद देने के लिए अपने हाथ में पकड़े बैग को नीचे रखकर उठा तब अचानक से अज्ञात चोर ने बैग चुरा लिया।
बैग में सोने की एक अंगूठी, चांदी की माला, चांदी की पायजेब, लोगों द्वारा दिए गए लिफाफे, घर की चाबी व रिसॉर्ट के कमरे की चाबी थी। जिसे अज्ञात चोर ने चुरा लिया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारम्भ की।
ये वीडियो भी देखे
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!