Rajasthan Budget 2025 : बजट मेें बांसवाड़ा को मिली अनेकानेक सौगातें

Rajasthan Budget 2025 : बांसवाड़ा/राजस्थान सरकार द्वारा मुख्यमंत्री माननीय भजनलाल सरकार द्वारा जारी बजट में राज्य की उप मुख्यमंत्री श्रीमती दीया कुमारी द्वारा बतौर वित्त मंत्री बुधवार को पेश वर्ष 2025-2026 के बजट में बांसवाड़ा जिले को अनेकानेक सौगातें मिली है। खासतौर से आदिवासी बहुल बांसवाड़ा जिले के लिए अनेकानेक घोषणाएं की गई हैं।

अमृत 2.0 योजना

बजट 2025-26 में पेयजल योजना के तहत प्रदेश के शहरी क्षेत्रों हेतु अमृत 2.0 योजना के अन्तर्गत 183 नगरीय निकायों में पेयजल आपूर्ति के हाथ में लिए गये 5 हजार 123 करोड़ रूपये के कार्यों में उक्त योजना के साथ ही पेयजल समस्या से ग्रसित शहरी क्षेत्रों में समयबद्ध रूप से पेयजल की समुचित व्यवस्था के लिए मुख्यमंत्री जलजीवन मिशन (शहरी) प्रारंभ करने की घोषणा की गई। इसके तहत 275 करोड़ की लागत से सतत् जलापूर्ति के गुणात्मक संवर्धन कार्य में पाली, श्रीगंगानगर, टोंक, झुंन्झुनू और कुचाचन में सहित 11 शहरों में बांसवाड़ा भी शामिल है। वहीं गढ़ी में 19 करोड़ 84 लाख रूपए की लागत से गढ़ी में पेयजल वितरण प्रणाली विस्तार संवर्धन तथा सुदृढ़ीकरण कार्य की घोषणा की गई है।

ये वीडियो भी देखे

ऊर्जा

इसके तहत प्रदेशवासियों को बिजली की सुचारू उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए बांसवाड़ा में 400 केवी जीएसएस निर्माण की घोषणा की गई। वहीं कुशलगढ़ के पनासी छोटी में 33/11 केवी जीएसएस निर्माण की भी घोषणा की गई।

सड़क निर्माण कार्य

वर्ष 2025-26 केे बजट में आगामी वर्ष स्टेट हाई-वे, बायपास रोड, फ्लाई ओवर, एलीवेटेड रोड, आरओबीएस व आरयूबीएय आदि निर्माण, रिपेयर तथा उन्ननयन के 5 हजार करोड़ रूपये से अधिक की लागत से हाथ में लिये जाने की घोषणा की गई। इसके तहत 20 रूपए की लागत के अरनोद-गौतमेश्वर-सालमगढ़-बड़ी के साथ ही घंटाली-पीपलखूंट-दानपुर-माहीडेम सड़क, प्रतापगढ़-घाटोल के कार्य भी शामिल हैं। वहीं मोटीटिम्बी से गडुली वाया भोंगापुरा तक 10 कि.मी. सड़क कार्य के लिए 10 करोड़ रूपये की घोषणा की गई। इसके अलावा गढ़ी क्षेत्र के बोरी से बिलोदा वाया चन्दनपुरा सड़क (6 कि.मी.)चौड़ाईकरण के लिए 9 करोड़ रूपए की घोषणा की गई। इसी के साथ कुशलगढ़ क्षेत्र के नालपाड़ा-मस्का-कसारवाड़ी तक (6 कि.मी.) सड़क सुदृढ़ीकरण के लिए 9 करोड़ रूपए की भी घोषणा की गई।

इसके साथ ही स्टेट हाई-वे की डीपीआर कार्य के तहत सलूम्बर-बांसवाड़ा (एसएस-32) के अनुभाग (93) के तहत 1 करोड़ 60 लाख रूपए की घोषणा की गई। इसके अलावा अन्य शहरों के साथ हेवी ट्रेफिक के बढ़ते दबाव से राहत दिलाते हुए सड़क सुरक्षा तथा सुचारू आवागमन सुनिश्चित करने की दृष्टि से बांसवाड़ा में भी रिंग रोड के निर्माण कार्य हाथ में लिया जाना प्रस्तावित किया गया है। इसके तहत 15 शहरों के लिए डीपीआर बनाने के लिए 50 करोड़ का प्रावधाना किया जाएगा।

पर्यटन सुविधाओं संबंधी कार्य

उपमुख्यमंत्री (वित्त) श्रीमती दीया कुमार द्वारा वर्ष 2025-26 की घोषणा में प्रदेश के पर्यटकों को इन्ट्रा-स्टेट ट्रावेल सुविधा के साथ सिटी टूर्स की व्यवस्था उपलब्ध कराने की दृष्टि से केन्द्र सरकार की महती उड़ान योजना के अन्तर्गत पर्यटन दृष्टि ये महत्वूपर्ण स्थानों को हवाई सेवा से जोड़ने के कार्य प्रस्तावित किये गये है, जिनमें तलवाड़ा-बांसवाड़ा का कार्य शामिल किया गया है, जहां हवाई पट्टियों की मरम्मत, रख-रखाव एवं उन्ननयन कर चरणबद्ध रूप से बड़े हवाई जहाज उतरने के योग्य बनाया जाएगा। इसके लिए 29 हवाई पट्टियों के लिए 105 करोड़ रूपये प्रस्तावित किये गये हैं।

राज्य में आदीवासी बाहुल्य जिलों में स्थित ऐतिहासिक, धार्मिक तथा इेको टुरिज्यम साइड त्रिपुरा सुन्दरी व मानगढ धाम विकसित किये जाने की घोषणा की गई है।

तकनीकी एवं अभियांत्रिकी संस्थान संबंधी कार्य

इन कार्यों के तहत प्रदेश में उच्च, तकनीकी, कृषि एवं स्कूल शिक्षा के विस्तार के लिए नवीन शिक्षण संस्थानों की स्थापना के साथ नवीन ट्रेड/ब्रान्चेस विषय/संकाय के साथ-साथ सीट क्षमता में वृद्धि तथा संस्थानों की मरम्मत एवं आधुनिकीकरण संबंधी कार्य प्रस्तावित किये गये हैं। इसमें बागीदौरा में पॉलिटेक्निक महाविद्यालय नवीन सीट क्षमता वृद्धि प्रस्तावित है।

इसके अलावा युवाओं को खेल गतिविधियों हेतु प्रोत्साहित करने एवं खेलों के लिए आधाभूत ढांचा विकसित करने की दिशा में खेल मैदान जिम, स्पोर्ट्स स्कूल की स्थापना, सुदृढ़ीकरण, ट्रेक निर्माण एवं अन्य मूलभूत सुविधा संबंधी कार्य के तहत जिले के बागादौरा में खेल मैदान/जिम्स/खेल स्टेडियम का कार्य किया जाएगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य

इसके तहत बजट घोषणा में चिकित्सा संस्थान/कार्य अन्तर्गत जिले के आनंदपुरी क्षेत्र के चांदरवाड़ा में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में क्रमोन्नत किया जाएगा। वहीं गढ़ी के क्षेत्र के आसोड़ा उप स्वास्थ्य केन्द्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र क्रमोन्नत किया जाएगा।

छात्रावास/आवासीय विद्यालय/अन्य आधारभूत सुविधाएं

इसके तहत अन्य जिलों के साथ बांसवाड़ा में विद्यालय स्तरीय सावित्री बाई फूले छात्रावास खोले जाने की घोषणा की गई है। वहीं बांसवाड़ा में आर्थिक कमजोर वर्ग महाविद्यालय स्तरीय बालिका छात्रावास खोले जाने की घोषणा भी की गई है। इसके अलावा अम्बेडकर छात्रावास कुशलगढ में छात्रावास भवनों के पुननिर्माण की घोषणा बजट में की गई है।

राजस्थान कृषि विकास योजना

इसके तहत की गई घोषणा में कृषि संबंधी अन्य योजनाओं में बांसवाड़ा में मक्का फसल की उत्पादकता वृद्धि एवं मूल्य संवर्धन हेतु 20 करोड़ रूपए की लागत से सेन्ट्रल ऑफ एक्सीलेंस फोर माईज की स्थापना करने की घोषणा की गई।

पशुपालन एवं डेयरी

इसके तहत बांसवाड़ा में नवीन दुग्ध संयंत्र स्थापना की घोषणा की गई।

 

ad
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi