डूंगरपुर/ साबला क्षेत्र के गांव रिछा में 2 माह के बच्चे में सामान्य वायरस की से ग्रसित होने के लक्षण दिखे लोगो ने HMPV वायरस माना , ऐसे में स्वास्थ्य विभाग का जांच दल एसीएमएचओ डॉ विपिन मीणा, डॉ पुष्पकान्त ताबियाड़, शमशुद्दीन जोहा, एलएचवी सुमिता व आशा सहयोगिनी जया पण्डिया रिछा पहुच कर जांच प्रारम्भ की, टीम ने बच्चे का स्वस्थ होना बताया। वही टीम दुवार आस-पास के घरों में भी कर रही है जांच।
सीएमएचओ डॉ.अलंकार गुप्ता ने बताया कि विभाग को मिली सूचना के अनुसार रिछा गांव में 2 माह के बच्चे का HMPV वायरस से ग्रसित होना बताया गया, ऐसे में चिकित्सा विभाग का दल जांच करने पहुचा, दल ने जांच कर पाया कि बच्चे का जन्म 23 अक्टूबर को मोडासा के निजी अस्पताल में हुआ था बच्चे में निमोनिया के लक्षण थे बच्चे के स्वस्थ होने पर पिता उसे नानी के घर भीलूड़ा लेकर आ गए जहाँ 24 दिसम्बर को बच्चे में खासी, जुखाम, बुखार व सर्दी लगने की समस्या हुई ऐसे में इलाज के लिए बच्चे के माता-पिता उसे 26 दिसम्बर को अहमदाबाद के निजी अस्पताल लेकर गए जहाँ उसका इलाज किया गया और निजी लेब में सैम्पल की जांच की गई जो कि एमएसपी वायरस से बच्चा ग्रसित था यह एक सामान्य वायरस है। इसके तहत 5 जनवरी को बच्चे को डिस्चार्ज कर दिया गया बच्चा पूर्ण रूप से स्वस्थ है। चिकित्सा विभाग के दल दुवारा क्षेत्र के आस-पास निगाह रखी जा रही है।
डॉ.गुप्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि घबराए नही सावधानी रखें। यह बच्चा एक सामान्य पुराने वायरस से ग्रसित था जो कि अब स्वस्थ हैं, यह चाइनीज नया वायरस नही है, जब कि कोविड-19 नया वायरस था।
जाने एचएमपीवी वायरस के बारे में
HMPV वायरस
(एचएमपीवी) फेफड़ों को प्रभावित करता है। इसके चलते इसमें भी फ्लू जैसे ही सामान्य लक्षण होते है। यह वायरस ठंड के मौसम में ज्यादा सक्रिय होता है, इसमें खांसी, बुखार, गले में खराश, नाक का बहना रहते हैं।