जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) में आज रतलाम-डूंगरपुर वाया बांसवाड़ा नई रेल परियोजना तथा भरतपुर में प्रस्तावित केन्द्रीय भंडारण निगम का नवीन रेल टर्मिनल की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि भरतपुर में नया रेल टर्मिनल बनने से किसानों, उद्योगपतियों और आम जनता को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी।
सीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि टर्मिनल के लिए उचित स्थान का चयन करने हेतु संयुक्त निरीक्षण किया जाए। साथ ही, रतलाम-डूंगरपुर रेल लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण कार्य को तेजी से पूरा किया जाए ताकि परियोजना जल्द से जल्द शुरू हो।
उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय संसाधनों और तकनीकी आवश्यकताओं के मामले में केन्द्र सरकार के साथ समन्वय बनाए रखते हुए कार्यवाही में तेजी लायी जाए। परियोजना की नियमित मॉनिटरिंग की व्यवस्था की जाए।
इस महत्वपूर्ण बैठक में मुख्य सचिव सुधांश पंत, राज्य सरकार और रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी, तथा संबंधित जिलों के कलेक्टर्स वीसी के माध्यम से जुड़े।