Credit Card : बड़ी खुशखबरी ! क्रेड‍िट कार्ड यूजर्स के लिए RBI गवर्नर ने कर द‍िया बड़ा ऐलान, इन बैंको के ग्राहको के ल‍िए

Credit Card

UPI on Rupay Credit Card : क्रेड‍िट कार्ड यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी आयी है. क्रेड‍िट कार्ड यूजर्स के ल‍िए आरबीआई (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने बड़ा ऐलान क‍िया है. आरबीआई गवर्नर ने आज रूपे क्रेडिट कार्ड (Rupay Credit Card) को UPI नेटवर्क पर लॉन्च किया है.

Rupay Credit Card : यद‍ि आपका खाता पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूनियन बैंक ऑफ इंड‍िया या इंडियन बैंक (Indian Bank) में है तो यह खबर आपको जरूर खुश कर देगी. इन तीनों ही बैंक के खाता धारकों और क्रेड‍िट कार्ड यूजर्स के ल‍िए आरबीआई (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने बड़ा ऐलान क‍िया है. प‍िछले द‍िनों एक कार्यक्रम में आरबीआई गवर्नर ने रूपे क्रेडिट कार्ड (Rupee Credit Card) को UPI नेटवर्क पर लॉन्च किया है. र‍िजर्व बैंक की तरफ से यह घोषणा क‍िए जाने के बाद क्रेड‍िट कार्ड होल्‍डर्स की मौज हो जाएगी.

Rupee क्रेडिट कार्ड से ल‍िंक होगा UPI :

ये वीडियो भी देखे

फ‍िलहाल यूपीआई (UPI) से डेबिट कार्ड के अलावा अकाउंट को लिंक करने की सुव‍िधा है. लेक‍िन अब रूपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई (UPI) से ल‍िंक कर सकते हैं. आरबीआई ने पहले पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India) और इंडियन बैंक (Indian Bank) के ग्राहकों को यह सुव‍िधा दी है. इस सुव‍िधा को आने वाले समय में प्राइवेट बैंकों के ल‍िए भी शुरू क‍िया जाएगा.

वर्चुअल पेमेंट ऐड्रस से ल‍िंक किया जाएगा :

नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने UPI को डेवलप क‍िया है। NPCI की तरफ से बताया गया क‍ि इससे ग्राहक और मर्चेंट, दोनों को फायदा होगा. रूपे क्रेडिट कार्ड (Rupee Credit Card) को यूपीआई से लिंक करने से क्रेडिट इकोसिस्टम का दायरा बढ़ जाएगा. रूपे क्रेडिट कार्ड को वर्चुअल पेमेंट ऐड्रस से ल‍िंक किया जाएगा, जो क‍ि पूरी तरह सुरक्ष‍ित है.

क्रॉस बॉर्डर ट्रांजेक्शन की सुविधा शुरू की गई :

रूपे क्रेडिट कार्ड के अलावा इस दौरान यूपीआई लाइट (UPI Lite) को भी लॉन्च किया गया. कम वैल्‍यू वाले ट्रांजेक्शन के लिए यह ऑन-डिवाइस वॉलेट की मदद से काम करेगा. भारत बिल पेमेंट सिस्टम (BBPS) के तहत क्रॉस बॉर्डर ट्रांजेक्शन की सुविधा भी शुरू की गई है. UPI Lite के जर‍िये ग्राहक इंटरनेट के बिना पेमेंट कर सकेंगे. इसके जर‍िये 200 रुपये तक का पेमेंट क‍िया जा सकता है. क्रॉस बॉर्डर बिल पेमेंट सिस्टम से विदेश में रहते हुए भारत में बिल का भुगतान कर सकेंगे.

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!