डूंगरपुर/मौसमी बीमारियों की स्थिति को लेकर सीएमएचओ कार्यालय के सभा कक्ष में डिप्टी सीएमएचओ डॉ पंकज खाट की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आयोजित की गइ।
बैठक का आयोजन किया गया बैठक में एपिडेमियोलॉजिस्ट शम्सुज्जोहा, डीपीएम एनयूएचएम मनीष शर्मा, एएनएम आशा सहयोगिनी व अन्य चिकित्सा कार्मिक उपस्थित रहे। बैठक में विगत कुछ दिन से शहरी क्षेत्र में लगातार डेंगू व मौसमी बीमारियों के केस में वृद्धि को देखते हुए चिकित्सा विभाग हाई अलर्ट मोड पर रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करे।
सभी अधिकारी एवं कार्मिक कार्य स्थल पर उपस्थित रहते हुए रोगियों को तत्काल जांच एवं उपचार सेवाएं उपलब्ध कराने । मौसमी बीमारियों के प्रबंधन में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं हो के निर्देश प्रदान किए गएं।
डिप्टी सीएमएचओ डॉ. पंकज खाट ने कहां कि शहरी क्षेत्र डूंगरपुर में मौसमी बीमारियों के केस ज्यादा सामने आ रहे हैं, वहां विशेष सतर्कता बरती जाए। अरर्ब डीपीएम व सुपरवाइजर इन क्षेत्र में निगरानी रखते हुए सघन रोकथाम गतिविधियां संचालित करवाएं। एंटीलार्वल, सोर्स रिडक्शन एवं फॉगिंग सहित अन्य गतिविधियां नियमित रूप से हों। इसके लिए नगरीय निकाय सहित संबंधित विभागों के साथ समुचित समन्वय स्थापित किया जाए।
उन्होंने यह भी निर्देश दिए की जिस क्षेत्र मे डेंगू रोगी पाया जाए ऐसे में रोगी के घर एवं आस-पास के करीब 50 मकानों में पायरेथ्रम का स्प्रे करवाया जाए एवं सभी गतिविधियों की तथ्यात्मक रिपोर्ट उच्च स्तर पर देवे।
साथ ही शहरी क्षेत्र के सभी चिकित्सा संस्थानों को एंटी लार्वल व एंटी एडल्ट गतिविधियां संपादित करने के लिए समुचित मात्रा मे टेमीफोस, एमएलओ, पायरेथ्रम, रक्त पट्टिकाएं, लैनसेट व गणेश पंप की सप्लाई उपलब्धता सुनिश्चित कि जाए।