लूटपाट के झूठे केस में फंसाने का आरोप, एक्सीडेंट के बाद लावारिश कार को पहुंचाया था चौकी, एसपी से लगाई न्याय की गुहार



डूंगरपुर/ कोतवाली थाना क्षेत्र में महुडी मोड के पास कार और टेंपो की टक्कर के बाद आरोपी की लावारिस पड़ी कार को पुलिस चौकी तक पहुंचाने वाले युवक को झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप लगाया है। पीड़ित युवक ने एसपी को परिवाद सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है।

कलाल घाटा निवासी अनिल बरंडा ने बताया कि 19 सितंबर को सीमलवाड़ा रोड पर महूडी मोड के पास एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी थी। हादसे में ऑटो पलट गया था। वहीं, ऑटो सवार एक महिला घायल हुई थी। हादसे के बाद कार ड्राइवर मांडेला उपली निवासी दौलतराम खराड़ी कार लेकर मौके से भागने लगा। वहीं, ग्रामीणों की ओर से पीछा करने पर वह कार को सड़क किनारे लावारिस हालत में छोड़कर फरार गया। अनिल बरंडा ने बताया कि हादसे के समय वो मौके पर नहीं था। एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर करीब एक घंटे बाद घटना स्थल पर पहुंचा था।

अनिल ने घटना स्थल पर मौजूद लोगों के कहने पर लावारिस पड़ी दौलतराम की कार को नजदीकी काकरादरा चौकी पर ले जाकर खड़ा कर दिया। अनिल ने एसपी को सौंपे परिवाद में बताया कि इसी से नाराज आरोपी दौलतराम ने उसके और उसके भाई राजकुमार सहित अन्य लोगों के खिलाफ कार और सोने की चैन लूटने, मारपीट करने के झूठे आरोप लगाया। चौरासी थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। अनिल ने कोतवाली थाने में ऑटो ड्राइवर द्वारा कार ड्राइवर दौलतराम के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे और स्वयं के खिलाफ चौरासी थाने में दर्ज हुए मुकदमे में निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर एसपी को परिवाद सौंपा है।

ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!