आसपुर/प्रधानमंत्री की विकसित भारत संकल्प यात्रा संवाद कार्यक्रम में शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत को लेकर अपना उद्बोधन दिया। आसपुर के महाराणा प्रताप मैदान में आयोजित संवाद कार्यक्रम में केंद्र सरकार की और से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत कराया।
प्रधानमंत्री ने अपने संवाद में कहा कि मोदी की गारंटी के तहत सभी गारंटी पूरी की जा रही है। जल जीवन मिशन के तहत हुए घोटाले पर कार्य चालू कर दिया है। इससे कोई भ्रष्टाचारी बच नहीं पाएगा। किसान सम्मान निधि (PM Kisan Yojana) में 2000 हजार बढ़ा दिए है। जिससे किसानों को अब 8 हजार रुपए मिलेंगे। मोदी की गारंटी मतलब पूरा होने की गारंटी का वादा किया।
इस देश में केंद्र सरकार की किसी भी योजनाओं से लाभ देने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली गई। इस अवसर पर सोलर ऊर्जा पर जोर देकर कहा कि सरकार इस पर अनुदान दे रही है। जिसका अधिक लाभ ले। राजस्थान में अब तक 1 करोड़ आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके है। 8 लाख उज्ज्वला के आवेदन आ चुके है इन्हें जल्द ही गैस सिलेंडर मिलेंगे।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर पूर्व विधायक गोपीचंद मीणा, धनेश्वर अहारी, एसडीएम विनीत सुखाडिया, तहसीलदार उज्ज्वल जैन, मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह, अनिल गुप्ता, दिनेश डबरावत, रेखा पंड्या, वेलजी पाटीदार, ईश्वर परमार, सुरेश फलोजिया सहित हजारों की तादाद में अधिकारी, कर्मचारी एवं लाभार्थी मौजूद थे।