रामगढ़ सीएचसी की हालत बदहाल विधायक उमेश डामोर ने की निरीक्षण



डूंगरपुर के रामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की स्थिति अत्यंत चिंताजनक हो गई है। भारत आदिवासी पार्टी के आसपुर विधायक उमेश डामोर ने शनिवार को अस्पताल का निरीक्षण किया, जहां स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाल स्थिति उजागर हुई।

स्टाफ की भारी कमी, मरीज परेशान
अस्पताल में तैनात एकमात्र डॉक्टर के स्थानांतरण के बाद अब केवल चार नर्सिंग कर्मचारियों के भरोसे पूरा सीएचसी संचालित हो रहा है। नर्सिंग स्टाफ ही मरीजों को देख रहा है और दवाइयां दे रहा है, लेकिन गंभीर बीमारियों का इलाज संभव नहीं हो पा रहा है। ऐसे में मरीजों को इधर-उधर भटकना पड़ रहा है।

जांच सुविधाएं ठप, सीबीसी मशीन 8 महीने से खराब
स्वास्थ्य केंद्र में जांच की सुविधाएं भी पूरी तरह ठप पड़ी हैं। सीबीसी मशीन पिछले आठ महीने से खराब है, जिससे मरीजों को बाहर जाकर जांच करवानी पड़ रही है। अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था भी बेहद खराब मिली, बाथरूम गंदे होने के कारण मरीजों और उनके परिजनों को परेशानी हो रही है।

ये वीडियो भी देखे

विधायक ने की तत्काल सुधार की मांग
स्थिति को देखते हुए विधायक उमेश डामोर ने मौके पर ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) से फोन पर वार्ता की और अस्पताल में तत्काल डॉक्टर की नियुक्ति के साथ अन्य जरूरी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की।

 

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!