डूंगरपुर जिले के निठाउवा थाना क्षेत्र में 6 साल की मासूम बच्ची के साथ दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। 33 वर्षीय चचेरे भाई ने नशे में रंजिश के चलते बच्ची का दुष्कर्म कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को तालाब के पास झाड़ियों में फेंक दिया। मां की शिकायत पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
चार घंटे तक मासूम की तलाश में जुटे रहे परिजन
मां ने बताया कि सोमवार सुबह 9 बजे वह बेटी को स्कूल छोड़कर खेत में चली गई थी। दोपहर में घर लौटने पर बच्ची घर नहीं आई तो स्कूल पहुंची। वहां पता चला कि बच्चों को भोजन के बाद 11 बजे घर भेज दिया गया था। इसके बाद परिजनों ने तलाश शुरू की और शाम 4 बजे तालाब के पास झाड़ियों में बच्ची का खून से लथपथ शव मिला।
पुलिस जांच और आरोपी की गिरफ्तारी
एसपी मनीष कुमार ने बताया कि बच्ची की मां की रिपोर्ट पर दुष्कर्म और हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। संदिग्धों से पूछताछ के बाद चचेरे भाई ने नशे में रंजिश के चलते हत्या करने की बात स्वीकार कर ली।
ग्रामीणों का प्रदर्शन और मुआवजे की मांग
घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। कठोर कार्रवाई, 50 लाख रुपए मुआवजे और पीड़ित परिवार को सरकारी नौकरी देने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने विरोध-प्रदर्शन किया। तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर आरोपी को फांसी की सजा देने की मांग की गई।