ट्रांसफर लिस्ट के बाद एसीबी में डीएसपी का पद खाली हो गया है। एएसपी का चार्ज भी बांसवाड़ा में दिया है।
चुनाव से पहले राजस्थान सरकार ने प्रदेश की पुलिस व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है। राजस्थान पुलिस सेवा के 142 अफसरों के तबादले किए गए हैं। इस तबादला सूची में अधिकतर जिलों के डीएसपी स्तर के अधिकारी बदले गए हैं। डीजीपी उमेश मिश्रा की ओर से रविवार देर रात को जारी लिस्ट के बाद डूंगरपुर जिले के आसपुर ओर क्राइम ब्रांच में खाली पद भर गए है। हालांकि डूंगरपुर में एसीबी की पोस्ट एक बार फिर खाली हो गई है।
आरपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर लिस्ट में डूंगरपुर के आसपुर में खाली पड़े डीएसपी के पद पर रतनलाल चावला की पोस्टिंग की गई है। रतनलाल चावला झालावाड़ में एससी-एसटी सेल में तैनात थे। इससे पहले भी रतनलाल चावला डूंगरपुर कोतवाली में सीआई रह चुके हैं। डूंगरपुर के आसपुर डीएसपी कमल मेहता का प्रमोशन के बाद एक महीने पहले जयपुर के अभय कमांड सेंटर ट्रांसफर हो गया था, जिसने के बाद से यह पद खाली था।
वहीं डूंगरपुर क्राइम ब्रांच में अक्टूबर 2022 से खाली पड़े पद पर नरपत सिंह को पोस्टिंग मिली है। नरपत सिंह पिछले महीने ही सागवाड़ा डीएसपी के पद से ट्रांसफर होकर सीकर एसटी-एससी सेल गए थे। नई लिस्ट में डूंगरपुर एसीबी का जिम्मा संभाल रहे डीएसपी हेरंब जोशी को उदयपुर के ऋषभदेव में डीएसपी लगाया गया है। इसके बाद अब डूंगरपुर एसीबी में एएसपी और डीएसपी के सभी पद खाली हो गए हैं। हालांकि एएसपी का चार्ज बांसवाड़ा में दिया हुआ है।