Dungarpur News : संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर को लेकर केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए गए बयान के खिलाफ कांग्रेस ने मंगलवार को विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला और अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष मौन प्रदर्शन कर गृहमंत्री को पद से हटाने की मांग की।
Dungarpur Update : मंगलवार को डूंगरपुर के गांधी आश्रम में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या एकत्रित हुई। इस मौके पर डूंगरपुर विधायक गणेश घोगरा, कांग्रेस जिला अध्यक्ष वल्लभराम पाटीदार, एआईसीसी सदस्य दिनेश खोड़निया, पूर्व राज्य मंत्री डॉ. शंकर यादव, असरार अहमद और पूर्व सांसद ताराचंद भगोरा मौजूद रहे।
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी आश्रम से कलेक्ट्रेट तक पैदल मार्च निकाला। कलेक्ट्रेट पहुंचकर डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए मौन प्रदर्शन किया। इसके बाद कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में गृहमंत्री अमित शाह को उनके बयान के लिए पद से हटाने की मांग की गई।
विधायक गणेश घोगरा ने कहा
आज गृहमंत्री अमित शाह को संसद में बैठने और बोलने का अधिकार संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा लिखे संविधान से मिला है। लेकिन उनके बयान से यह प्रतीत होता है कि उन्हें बाबा साहेब अंबेडकर से चीड़ है। इसका मतलब यह है कि गृहमंत्री को दलित, गरीब और आदिवासियों से भी उतनी ही चीड़ होगी।