बांसवाड़ा/डूंगरपुर : गढ़ी थाना क्षेत्र के अगरपुरा बाईपास पर देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। हादसे में डूंगरपुर जिले के दोवड़ा थाना क्षेत्र के लीलवासा निवासी 24 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतक अहमदाबाद में एक कंपनी में कंप्यूटर इंजीनियर के रूप में कार्यरत था। वह गरबा देखने के लिए परतापुर के पास खेड़ा आया हुआ था। रात लगभग 2 बजे अपने घर लीलवासा लौटते समय यह हादसा हुआ।
अगरपुरा बाईपास पर सड़क किनारे एक ट्रोला काले तिरपाल से ढका खड़ा था। अंधेरे में उसे देख नहीं पाने के कारण उसकी बुलेट सीधे ट्रोले से जा टकराई। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। गढ़ी थाना पुलिस ने शव को परतापुर अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया। सुबह परिजनों को सूचना दी गई, जिसके बाद पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया।