डूंगरपुर। जिले के आसपुर में शराब की तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोनों आरोपियों से करीब 7.5 लाख रुपए की शराब जब्त की गई है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त पिकअप भी जब्त कर ली है। थानाधिकारी तेज करण सिंह ने बताया कि अवैध शराब भरकर सलूंबर की तरफ से आने की सूचना मिली थी। इस पर एक टीम का गठन कर टीम को सोम नदी पुल पर तैनात कर दिया। सवेरे करीब 11 बजे सलूंबर की तरफ से एक पिकअप आती दिखाई दी। जिसे रुकने का इशारा किया।
पिकअप की तलाशी लेने पर त्रिपाल ढका हुआ था। इस पर पिकअप को थाना लाकर चेक किया तो अंदर करीब 7.50 लाख की 190 पेटी अलग-अलग ब्रांड की शराब बरामद हुई। इस पर दो आरोपी खरवा, ब्यावर निवासी रशीद खान पुत्र लाला खान और ठिकराना गुजरान निवासी आयाश पुत्र रोशन को गिरफ्तार कर लिया और आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज कर आगे का जांच जारी है।
इधर, एसपी कुंदन कावरिया की निर्देशन में विधान सभा चुनावों को लेकर शराब की अवैध परिवहन को लेकर धरपकड़ की जा रही। पूरी कार्रवाई में एएसआई भवानी शंकर, कॉन्स्टेबल गणपत दान, कल्याण सिंह, विनोद मेघराज की टीम शामिल रही।