Dungarpur News : विधायक गणेश घोगरा के आवास के ठीक पीछे स्थित न्यू कॉलोनी क्षेत्र में पेयजल की पाइप लाइन लीकेज होने की वजह से पिछले 15 दिनों से पेयजल का पानी व्यर्थ सड़क पर फैल रहा है। लेकिन जिम्मेदार विभाग लीकेज को ठीक करने के बजाए सीवरेज काम करने वाले द्वारा लीकेज को ठीक करने की बात कह कर जिम्मेदारी से मुंह मोड़ रहे है।
स्थानीय निवासी मनोज गांधी ने बताते है कि 15 दिनों से लगातार पानी लीकेज होकर सड़क फैल रहा है। इससे क्षेत्र की सड़क पूरी तरह से कीचड़ में तब्दील हो जाती है। लीकेज ठीक करने के लिए कई बार फोन पर अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित करने के बाद भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
इसके चलते क्षेत्र में पानी की समस्या खड़ी होती जा रही है। वहीं सीवरेज का काम पूरा होने के बाद भी यहां पर खोदी गई सड़क पर किसी भी प्रकार को कोई पेचवर्क नहीं करने की वजह से दिन भर सड़क से मिट्टी उड़कर घरों में फैलती रहती है। लोगों ने टूटी हुई पाइप लाइन को जल्द से जल्द दुरस्त करने की मांग रखी।