डूंगरपुर/दोवड़ा थाना पुलिस ने तलवार लेकर घूम रहे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी तलवार लेकर लोगों को डरा धमका रहा था।
दोवड़ा थानाधिकारी तेजसिंह ने बताया कि विधानसभा चुनावों को लेकर बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत गश्त के दौरान सूचना मिली कि बनकोड़ा से कोलखंडा भासोर जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति खुली तलवार लेकर सड़क पर खुलेआम घूम रहा है। तलवार दिखाकर लोगों को डरा धमका रहा है।
सूचना पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। एक युवक तलवार लेकर दिखाई दिया। पुलिस ने उसे चारों ओर से घेर लिया और फिर उसको पकड़ लिया। पुलिस के पकड़ने के बाद भी वह जोर आजमाइश करता रहा। पुलिस ने उससे तलवार छीन ली।
युवक ने अपना नाम वासुदेव (44) पुत्र धनराज डामोर निवासी नवाटापरा ग्राम पंचायत गलियाना बताया। उसने लोगों को डराने के लिए तलवार लेकर घूमने की बात बताई। पुलिस ने आरोपी वासुदेव को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़े :