Dungarpur News: डूंगरपुर कोतवाली पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी पति बक्सी डामोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी और उसकी पत्नी बबली डामोर की शादी 18 साल पहले हुई थी और उनके 17 वर्षीय बेटा हरीश है।
पारिवारिक विवादों के चलते दोनों पिछले 12 सालों से अलग रह रहे थे, लेकिन 6 महीने पहले बबली अपने मायके गलंदर से वापस पति के पास लौट आई थी। 16 अप्रैल को बबली ने बेटे हरीश को वारिस बनाने की बात कही, जबकि उसे शक था कि पति अपने भाई के बेटे को वारिस बनाना चाहता है।
इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हुआ। बबली मांडवा नवाघरा अपनी बहन के घर जाना चाहती थी, जहां पति बक्सी उसे छोड़ने के लिए निकला, लेकिन रास्ते में फिर झगड़ा हुआ। गुस्से में बक्सी ने पत्नी की पिटाई की और गला दबाकर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी ने शव को मांडवा खापरडा गांव के पास एक 50 फीट गहरे सूखे कुएं में फेंक दिया। 20 अप्रैल को वह खुद सदर थाने पहुंचा और अपना जुर्म कबूल किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ जारी है।