Dunki vs Salaar Advance Booking : डंकी ने रिलीज से पहले ही कमा लिए इतने करोड़, सालार से बहुत आगे निकली शाहरुख की फिल्म, जानें कलेक्शन

Dunki Vs Salaar Advance Booking: डंकी और सालार की रिलीज में एक दिन का अंतर है, इसके बावजूद वे एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है. कमाई के मामले में शाहरुख की फिल्म ने सालार को पीछे छोड़ दिया है.

Dunki Vs Salaar Advance Booking: साल 2023 खत्म होने को है और इस साल की दो मोस्ट अवेटेड फिल्में रिलीज होने के लिए तैयार है. शाहरुख खान की फिल्म डंकी और साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म सालार दोनों ही बहुत जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग करने के लिए तैयार नजर आ रही है. डंकी और सालार एडवांस बुकिंग में अब तक करोड़ों का कलेक्शन कर चुकी है.

साउथ एक्टर प्रभास की फिल्म सालार का फैंस को लंबे समय से इंतजार था. अब 22 दिसंबर को फिल्म की रिलीज के साथ आखिरकार दर्शकों का ये इंतजार खत्म होने वाला है. फिल्म के क्रेज का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि ये अपनी एडवांस बुकिंग में जमकर नोट छाप रही है. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो प्रभास की फिल्म ने पहले दिन के लिए एडवांस बुकिंग में अब तक 2,21,344 टिकट बेच लिए हैं और 5.45 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है.

ये वीडियो भी देखे

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hombale Films (@hombalefilms)

 

डंकी ने दी सालार को शिकस्त
शाहरुख खान स्टारर फिल्म डंकी जिसे राजकुमार हिरानी ने डायरेक्ट किया है, 21 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म एडवांस बुकिंग में धांसू कलेक्शन कर रही है. रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख खान की फिल्म ने पहले दिन के लिए अब तक 2,29,496 टिकट बेच लिए हैं और 6.77 करोड़ रुपए का कारोबार कर लिया है. यानी साफ है कि अब तक के आंकड़ों के मुताबिक डंकी ने एडवांस बुकिंग में सालार को पछाड़ दिया है.

सालार से इतनी आगे निकली डंकी
डंकी जहां 21 दिसंबर को रिलीज होगी तो वहीं सालार 22 दिसंबर को बड़े पर्दे पर उतारी जाएगी. भले ही सालार और डंकी की रिलीज में एक दिन का अंतर है लेकिन दोनों ही फिल्में एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही है. आंकड़ों के मुताबिक सालार ने डंकी से ज्यादा टिकट बेचे हैं लेकिन कमाई के मामले में शाहरुख खान की फिल्म ने सालार को पीछे छोड़ दिया है. डंकी ने सालार से तकरीबन एक करोड़ ज्यादा का कलेक्शन किया है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shah Rukh Khan (@iamsrk)

dhanraj Jewellers

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
92 lakh Indians in 6 countries of Middle East साइबर फ़्रॉड से बचने के लिए, ये उपाय अपनाए जा सकते हैं, जानिए क्या है? युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi