डूंगरपुर। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं जिला नोडल अधिकारी गितेश श्री मालवीय ने बताया कि 20 दिसम्बर बुधवार को पंचायत समिति दोवड़ा की ग्राम पंचायत डोजा व कहारी, पंचायत समिति बिछीवाड़ा की ग्राम पंचायत गलन्दर व पांच महुड़ी, पंचायत समिति चिखली की ग्राम पंचायत अम्बाडा व बडगामा, पंचायत समिति आसपुर की ग्राम पंचायत लीलवासा व पूंजपुर तथा पंचायत समिति सागवाड़ा की ग्राम पंचायत गामड़ा बामणिया एवं पीपलागूंज में विकसित भारत संकल्प यात्रा जाएगी।
ये वीडियो भी देखे