Fixed Deposit Rate 2023 : BOB-PNB बैंक एफडी पर दे रहे जबरदस्त ब्याज, सीनियर सिटीजन के लिए विशेष ‘ऑफर’

Fixed Deposit Rate 2023

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

Fixed Deposit Rate 2023: BOB-PNB बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 7% से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. सीनियर सिटीजन को इस FD पर 0.5% ज्यादा ब्याज मिल रहा है. अगर आप भी लंबी अवधि में कम जोखिम और बेहतर रिटार्न का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इन बैंक्स की फिक्स्ड डिपॉजिट पर भरोसा कर सकते हैं. दरअसल अगर आप कम टैक्स के दायरे में आते हैं और कम निवेश के साथ निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए FD बेहतर ऑप्शन है. आइए जानते हैं कौन-सा बैंक कितना दे रहा है रिटर्न.

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की FD दरें :

पंजाब नेशनल बैंक ने एक जनवरी 2023 से फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज देना जारी रखा है. 46 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 4.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसके अलावा पीएनबी 180 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम अवधि में परिपक्व होने वाली FD पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक ने 1 वर्ष से 665 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर मिलने वाली ब्याज दर में 45 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इसके साथ ब्याज दर 6.30 फीसदी से बढ़कर 6.75 फीसदी हो गई है.

इसी तरह पीएनबी ने 667 दिनों से 2 साल और 2 साल से ऊपर और 3 साल तक की एफडी दरों को बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दिया है. इससे पहले, पीएनबी एफडी ब्याज दर 667 दिनों से 2 साल की अवधि लिए 6.30 फीसदी थी. 666 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर पीएनबी सामान्य लोगों को 7.25 फीसदी की दर से सालाना रिटर्न दे रहा है. पीएनबी वरिष्ठ नागरिकों को FD पर अतिरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज ऑफर करता है.

बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की एफडी ब्याज दरें :

26 दिसंबर 2022 से प्रभावी बैंक ऑफ बड़ौदा ने ‘बड़ौदा तिरंगा प्लस’ डिपॉजिट स्कीम के तहत 399 दिनों की अवधि के लिए सावधि जमा पर 7.05 फीसदी की दर से रिटर्न दे रहा है. बैंक ऑफ बड़ौदा फिक्स्ड डिपॉजिट पर तीन फीसदी से लेकर 6.75 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा. किसी भी अन्य बैंक की तरह बैंक ऑफ बड़ौदा भी वरिष्ठ नागरिकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर अतिरिक्त 50 बेसिस प्वाइंट का ब्याज देता है. पांच साल और उससे अधिक की अवधि की सेविंग डिपॉजिट पर बैंक ऑफ बड़ौदा 6.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. ये दरें 2 करोड़ रुपये से कम की डिपॉजिट पर जमा है.
 
WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!