Fixed Deposit Rate 2023: BOB-PNB बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर 7% से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. सीनियर सिटीजन को इस FD पर 0.5% ज्यादा ब्याज मिल रहा है. अगर आप भी लंबी अवधि में कम जोखिम और बेहतर रिटार्न का फायदा उठाना चाहते हैं, तो इन बैंक्स की फिक्स्ड डिपॉजिट पर भरोसा कर सकते हैं. दरअसल अगर आप कम टैक्स के दायरे में आते हैं और कम निवेश के साथ निवेश करना चाहते हैं, तो आपके लिए FD बेहतर ऑप्शन है. आइए जानते हैं कौन-सा बैंक कितना दे रहा है रिटर्न.
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) की FD दरें :
पंजाब नेशनल बैंक ने एक जनवरी 2023 से फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों में बदलाव किया है. बैंक ने 7 से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज देना जारी रखा है. 46 से 179 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर बैंक 4.50 फीसदी ब्याज दे रहा है. इसके अलावा पीएनबी 180 दिनों से लेकर एक वर्ष से कम अवधि में परिपक्व होने वाली FD पर 5.50 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक ने 1 वर्ष से 665 दिनों में परिपक्व होने वाली FD पर मिलने वाली ब्याज दर में 45 बेसिस प्वाइंट का इजाफा किया है. इसके साथ ब्याज दर 6.30 फीसदी से बढ़कर 6.75 फीसदी हो गई है.
इसी तरह पीएनबी ने 667 दिनों से 2 साल और 2 साल से ऊपर और 3 साल तक की एफडी दरों को बढ़ाकर 6.75 फीसदी कर दिया है. इससे पहले, पीएनबी एफडी ब्याज दर 667 दिनों से 2 साल की अवधि लिए 6.30 फीसदी थी. 666 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर पीएनबी सामान्य लोगों को 7.25 फीसदी की दर से सालाना रिटर्न दे रहा है. पीएनबी वरिष्ठ नागरिकों को FD पर अतिरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज ऑफर करता है.
बैंक ऑफ बड़ौदा (BoB) की एफडी ब्याज दरें :