Redmi Note 12 Series: Redmi का धमाल! एक साथ तीन 5G फोन लॉन्च, 200MP के अलावा ये है खास, कीमत 15,499 रुपये से शुरू

Redmi Note 12 Series

 

Redmi Note 12 Series: भारत में सबसे बड़े मार्केट शेयर वाले ब्रैंड Xiaomi ने नई Redmi Note 12 सीरीज लॉन्च कर दी है। इसके हाई एंड मॉडल Redmi Note 12 Pro+ में 200MP OIS कैमरा के अलावा 120W फास्ट चार्जिंग स्पीड दी गई है।

Redmi Note 12 Series: चाइनीज स्मार्टफोन निर्माता Xiaomi ने सब-ब्रांड रेडमी के तहत Redmi Note 12 सीरीज लॉन्च कर दी है. भारतीय बाजार में कंपनी ने 15,499 रुपए की शुरुआती कीमत के साथ तीन नए 5G फोन पेश किये हैं. लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन में AMOLED डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और फास्ट चिपसेट सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. रेडमी की नई नोट सीरीज के तीनों फोन IP53 रेटेड हैं. आइए रेडमी नोट 12 सीरीज के तीनों हैंडसेट के फीचर्स और कीमत देखते हैं.

ये वीडियो भी देखे

Redmi Note 12 Series Price: शाओमी ने 4GB RAM + 128GB स्टोरेज मॉडल वाले रेडमी नोट 12 को 15,499 रुपए में लॉन्च किया है. वहीं, Redmi Note 12 Pro वर्जन के लिए आपको 20,999 रुपए खर्च करने होंगे. इसके अलावा हाई-एंड Redmi Note 12 Pro+ मॉडल को 25,999 रुपए की शुरुआती कीमत पर बाजार में उतारा गया है. रेडमी के नए 5जी फोन को यूजर्स एमआई डॉट कॉम और दूसरे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं.

Redmi Note 12 Series: फीचर्स
रेडमी नोट 12 सीरीज को AMOLED डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ पेश किया गया है. तीनों डिवाइस एंड्रायड 12 बेस्ड MIUI 13 आउट-ऑफ-द-बॉक्स ओएस पर चलेंगी. शाओमी ने दावा किया है कि यूजर्स को दो साल तक एंड्रायड ओएस अपडेट और चार साल तक सिक्योरिटी पैचे मिलेंगे. कीमतों के लिहाज से तीनों 5जी फोन प्रीमियम फीचर्स ऑफर करते हैं.

Redmi Note 12 Series: स्पेसिफिकेशंस
रेडमी की लेटेस्ट नोट 12 सीरीज में यूजर्स को ये स्पेसिफिकेशंस मिलते हैं-

Display: रेडमी नोट 12 सीरीज में यूजर्स को 6.67 इंच की AMOLED डिस्प्ले मिलती है. इसमें 120Hz का रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और DCI-P3 Color Gamut जैसे फीचर्स मिलेंगे. हाई मॉडल्स में HDR10+ और Dolby Vision की सपोर्ट मिलेगी. इसके अलावा फोन के पैनल गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन से लैस हैं.

Processor: रेडमी नोट 12 5जी स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट को सपोर्ट करता है. वहीं, रेडमी नोट 12 प्रो और प्रो प्लस मॉडल में मीडियाटेक डायमेंसिटी 1080 चिपसेट की सपोर्ट मिलती है.

Camera: फोटोग्राफी की बात करें तो रेडमी नोट 12 सीरीज के फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आते हैं. रेडमी नोट 12 में 48MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का वाइड एंगल कैमरा और 2MP का मैक्रो कैमरा मिलता है. इसके फ्रंट में 13MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा. रेडमी नोट 12 प्रो में 50MP+8MP+2MP का रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. वहीं, हाई एंड रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में प्राइमरी कैमरा 200MP का दिया गया है.

Battery: लेटेस्ट सीरीज में यूजर्स को 5,000mAh बैटरी की सपोर्ट मिलती है. वहीं, सस्ते मॉडल में 33W और प्रो मॉडल में 67W की फास्ट चार्जिंग मिलती है. इसके अलावा रेडमी नोट 12 प्रो प्लस में 120W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट दी गई है जो फोन को तेजी से चार्ज करता है.

WhatsApp GroupJoin Now
Telegram GroupJoin Now

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!
युवाओ में क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज देखने का जोश, देखना न भूले 10 वेब सीरीज Belly Fat कम करने के लिए सुबह नाश्ते में खाई जा सकती हैं ये चीजे विश्व रक्तदाता दिवस 2023 महत्व शायरी (वर्ल्ड ब्लड डोनर डे) | World blood donor day theme, quotes in hindi CSK won the title for the 5th time in the IPL 2023 final Tata Tiago EV Review: किफायती इलेक्ट्रिक कार मचाएगी तहलका!