सागवाड़ा। गणेशोत्सव के समापन पर शनिवार शाम भगवान गणेश की प्रतिमाओं का विसर्जन लोहारिया तालाब में किया गया। दोपहर करीब दो बजे गामठवाड़ा से प्रारंभ हुई शोभायात्रा मांडवी चौक, देसाई बस्ती, भोईवाड़ा, पटेलवाड़ा, सेवक मोहल्ला, प्रजापत मोहल्ला, एकलव्य गणेश मंडल, बांसड़ समाज, आदिवासी समाज, खटीकवाड़ा, डेण्डोरवाड़ा, भाटीया, औदिच्य समाज, हरिजन बस्ती, गर्ग बस्ती व बुनकर बस्ती सहित विभिन्न मोहल्लों से गुजरती हुई लोहारिया तालाब पहुंची।
रिमझिम बारिश और डीजे की धुनों के बीच युवा जमकर नाचे, वहीं श्रद्धालु गुलाल-अबीर में सराबोर होकर भक्ति में लीन रहे। शोभायात्रा के दौरान विभिन्न गणेश मंडलों द्वारा मिठाई, केले, नुक्ती एवं अन्य प्रसाद का वितरण किया गया।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए नगर पालिका व पुलिस प्रशासन ने तालाब की पाल पर बैरिकेड्स लगाए और लोगों को पानी में उतरने से रोका। शहर में जगह-जगह पुलिसकर्मी तैनात रहे तथा पुलिस वाहन लगातार गश्त करते रहे। इस दौरान दोपहर 12 बजे से रात 8 बजे तक बाजारों में वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहा।