जीजा ने की नाबालिग के साथ ज्यादती की कोशिश, साहस दिखाकर खुद को बचाया

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

सागवाड़ा। थाना क्षेत्र के ठाकरड़ा गांव में 21 मई की रात एक नाबालिग लड़की के साथ उसके सगे जीजा द्वारा बलात्कार का प्रयास किए जाने की चौंकाने वाली घटना सामने आई है। पीड़िता की सतर्कता और साहसपूर्ण प्रतिक्रिया के चलते आरोपी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सका और मौके से फरार हो गया।

ये वीडियो भी देखे

YOUR AD HERE

Contact No: 7014712163

by merasagwara

Book Now

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपनी बड़ी बहन और जीजा के साथ घर के आंगन में अलग-अलग खाट पर सो रही थी। देर रात लगभग 12 बजे, पीड़िता को हलचल महसूस हुई, जिससे उसकी नींद खुल गई। उसने देखा कि उसकी बहन घर के भीतर चली गई थी और वह आंगन में अकेली थी। इस परिस्थिति का फायदा उठाकर आरोपी जीजा पीड़िता की खाट पर आकर उसके साथ अश्लील हरकतें करने लगा।

लेकिन लड़की ने डरने के बजाय साहस दिखाया — आरोपी को धक्का दिया और चिल्लाते हुए दरवाजे की ओर भागी। जब वह घर के अंदर सो रहे अन्य परिजनों को जगाने लगी, तो आरोपी घबरा गया और मोटरसाइकिल लेकर मौके से भाग गया।

पीड़िता ने तत्काल अपनी बहन और पिता को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद परिजन सागवाड़ा थाना पहुंचे और मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!