डूंगरपुर।जिला कलक्टर के निर्देशानुसार 20 से 22 मार्च 2025 तक प्रत्येक तहसील में ग्राम पंचायत में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
उपखण्ड अधिकारी डूंगरपुर सावरलाल अबासरा ने बताया कि तहसील आसपुर की ग्राम पंचायत टोंकवासा, रामगढ़, पारडा ईटीवार, खुदरडा, देवला, बडलिया, मोवाई, रायकी, खेडा आसपुर, खलील, बडौदा, पारडाथूर, पूॅजपुर, कतिसौर, भेवडी, गलियाणा, तहसील झौथरीपाल की ग्राम पंचायत, गौरादा, पोहरी पटेलान, चौकी, बनवणिया, खरवरखुणिया, तहसील चिखली की ग्राम पंचायत, सेण्डोला, कोचरी, बडगामा, डूंगरसारण, लिखतिया, पंचकुण्डी तहसील ओबरी की ग्राम पंचायत, डेचा, ओबरी, छाणी, पिपलागुज तहसील पाल देवल की ग्राम पंचायत सेरावाडा, सिसोद, मेताली, देवलखास, टाडी ओबरी, वागदरी, वोखला, बटका फला तहसील डूंगरपुर की ग्राम पंचायत सुन्दरपुर, खेडा कच्छवासा, घुघरा, खेरवाडा, माथुगामडा पाल, रेंटा, उपरगांव पिपलादा, भटवाडा, भाटपुर में शिविरों का आयोजन किया जाएगा।
