HDFC Bank Senior Citizen Care FD : देश के सबसे बड़े प्राइवेट लेंडर HDFC Bank ने सीनियर सिटीजंस की स्पेशल FD की डेट को फिर से बढ़ाते हुए बड़ी राहत दी है। यह स्पेशल एफडी आम सीनिसर सिटीजंस एफडी से ज्यादा का रिटर्न देती है। सीनियर सिटीजंस के लिए केयर एफडी के नाम से स्पेशल स्कीम की शरुआत मई 2020 यानी तीन साल पहले कुछ समय के लिए ही की गई थी, लेकिन इसमें बैंक ने लगातार इजाफा किया है। सीनियर सिटीजन केयर एफडी प्लान में 7 जुलाई 2023 तक निवेश कर सकेंगे।
बैंक की वेबसाइट पर कहा गया है कि एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी योजना निवासी वरिष्ठ नागरिक ग्राहकों को सीमित समय के लिए 0.50% की एफडी पर अतिरिक्त ब्याज दर देगी। HDFC Bank ने कहा, 18 मई 2020 से शुरू होकर 7 जुलाई 2023 तक विशेष डिपॉजिट ऑफर के दौरान वरिष्ठ नागरिकों को 0.25% का अतिरिक्त प्रीमियम (0.50% के मौजूदा प्रीमियम के ऊपर) दिया जाएगा, जो 5 वर्ष एक दिन से 10 वर्ष की अवधि के लिए 5 करोड़ से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट बुक करना चाहते हैं।’
अनिवासी भारतीय को नहीं मिलेगा फायदा
यह विशेष ऑफर उपरोक्त अवधि के दौरान बुक किए गए नए फिक्स्ड डिपॉजिट के साथ-साथ वरिष्ठ नागरिकों द्वारा नवीनीकरण के लिए भी लागू होगा। यह प्रस्ताव अनिवासी भारतीय पर लागू नहीं है। एचडीएफसी बैंक ने कहा कि एचडीएफसी बैंक सीनियर सिटीजन केयर एफडी योजना 60 वर्ष और उससे अधिक आयु के निवासी वरिष्ठ नागरिकों (एनआरआई पर लागू नहीं) के लिए है, जो 5 साल से एक दिन से 10 साल की अवधि के लिए 5 करोड़ से कम की सावधि जमा बुक करना चाहते हैं। यह ऑफर 5 करोड़ रुपये से कम के सभी वरिष्ठ नागरिकों की एफडी के नए/नवीनीकरण के लिए मान्य है। सीनियर सिटीजन केयर एफडी के लिए ऑफर की अवधि 18 मई 2020 से 7 जुलाई 2023 तक वैध है।