ICICI Bank अब एक साल से 15 महीने की अवधि में मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर मैक्सिमम 7.25 फीसदी इंटरेस्ट रेट के हिसाब से रिटर्न का फायदा दे रहा है. उक्त जानकारी बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट पर दी गयी है जिसके मुताबिक नई ब्याज दरें 20 मई से ही प्रभावित हो गई हैं. आईये जानते हैं सबकुछ डिटेल में :
ICICI Bank FD Rate Hike : आज भी देश में लोग सबसे ज्यादा सुरक्षित निवेश बैंक एफडी को ही मानते हैं। हालांकि एफडी में इंटरेस्ट रेट कम होने की वजह से बहुत कम लोग इसमें निवेश करते हैं। लेकिन बीते एक वर्ष में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से कई बार रेपो रेट में इजाफा किए जाने की वजह से बैंकों की तरफ से एफडी पर इंटरेस्ट रेट को बढ़ाया जा रहा है। जिसके कारण लोग अब बैंक एफडी में भी निवेश करने लगे हैं। इसी क्रम में प्राइवेट सेक्टर के प्रमुख बैंक ICICI Bank के ग्राहकों को बड़ी खुशखबरी दी है। बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए फिक्स्ड डिपॉजिट पर दिए जाने वाले इंटरेस्ट रेट में बड़ा बदलाव किया है। ताजा बदलावों के बाद अब यह बैंक अपने ग्राहकों को 15 महीने की अवधि में मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर मैक्सिमम 7.25 फीसदी इंटरेस्ट रेट के हिसाब से रिटर्न का फायदा दे रहा है।
मैक्सिमम मिल रहा इतना इंटरेस्ट :
ICICI बैंक की ऑफीशियल वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें 20 मई से ही प्रभावित हो गई हैं। जिसके बाद अब एक साल से 15 महीने की अवधि में मेच्योर होने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट पर मैक्सिमम 7.25 फीसदी इंटरेस्ट रेट के हिसाब से रिटर्न का फायदा मिलेगा।
ICICI बैंक में क्या है एफडी पर इंटरेस्ट रेट :
ICICI बैंक अब 7 दिनों से 29 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर 4.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं 30 दिनों से 45 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर अब यह बैंक 5.50 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। 46 दिनों से 60 दिनों वाली जमा पर यह बैंक अब अपने ग्राहकों को 5.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट दे रहा है। वहीं 61 दिनों से 90 दिनों की एफडी पर यह बैंक 6 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। यह बैंक अब अपने ग्राहकों को 91 दिन से 184 दिन में मेच्योर होने वाली एफडी पर 6.50 फीसदी सालाना के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। वहीं 185 दिनों से 270 दिनों में मेच्योर होने वाली एफडी पर यह बैंक 6.65 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है।
1 साल से ज्यादा की एफडी पर कितना है ब्याज :
ICICI बैंक 271 दिनों से 1 साल से कम के वक्त में मेच्योर होने वाली एफडी पर 6.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट ऑफर कर रहा है। वहीं 1 साल से 15 महीने में मेच्योर होने वाली एफडी पर यह बैंक अब 7.25 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है। ICICI बैंक अब 15 महीने से 2 साल की एफडी पर अपने ग्राहकों को 7 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट रेट की पेशकश कर रहा है। वहीं 2 साल 1 दिन से 10 साल में मेच्योर होने वाली एफडी पर यह बैंक 6.75 फीसदी के हिसाब से इंटरेस्ट ऑफर कर रहा है।