Heeramandi Web Series : भंसाली की हीरामंडी ने रचा इतिहास, बना डाला ये बड़ा रिकॉर्ड



Heeramandi Web Series : डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की सीरीज हीरामंडी ने इतिहास रच दिया है। रिलीज के 1 हफ्ते में ही कई रिकॉर्ड तोड़कर नए बना दिए हैं।

Heeramandi Season 1 : नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज ‘हीरामंडी’ 1 मई को रिलीज हुई थी। इस सीरीज का 1 तारीख से ही अनोखा बज बना हुआ है। हीरामंडी दर्शकों को बेहद पसंद आ रही है। सीरीज एक हफ्ते के अंदर ही इतिहास रचते हुए रिकॉर्ड बनाए जा रही है। इंटीमेट सीन्स ने भी सोशल मीडिया पर तहलका मचाया हुआ है। तवायफ और लेस्बियन के रिश्तों को भी बखूबी इस सीरीज में दिखाया गया है। मनीषा कोइराला का रेप सीन हो या सोनाक्षी सिन्हा की अर्थी को कंधा देती औरतें हों। हर सीन अपने आप में नई कहानी बयां कर रहा है। अब ऐसी खबर है कि हीरामंडी ने नेटफ्लिक्स पर ऐसा रिकॉर्ड बनाया है जो आसान नहीं है…

हीरामंडी ने 1 हफ्ते में रचा इतिहास (Heeramandi New Record In One Week)

हीरामंडी सीरीज में बॉलीवुड की टॉप स्टार्स को कास्ट किया गया है। इसमें सोनाक्षी सिन्हा से लेकर मनीषा कोइराला, ऋचा चड्डा, अदिति राव हैदरी ने अहम भूमिका निभाई है। ओटीटी नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज और फिल्मों को 200 से ज्यादा देशों में देखा जाता है। ‘हीरामंडी’ ने 43 से ज्यादा देशों में नेटफ्लिक्स की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में जगह बना ली है। वहीं, इंडिया में रिकॉर्ड बनाते हुए ये सीरीज 1 हफ्ते के अंदर नेटफ्लिक्स पर सबसे ज्यादा बार देखे जाने वाली लिस्ट में शामिल हो गई है।

ये वीडियो भी देखे
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

Leave a Comment

error: Content Copy is protected !!