IPL 2024: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 58वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने विराट कोहली और रजत पाटीदार के अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 20 ओवर में 241 रन का स्कोर खड़ा दिया।
इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का 58वां मुकाबला धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश के क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के 92 और रजत पाटीदार के 55 रन की बदौलत 20 ओवर में 7 विकेट गंवाकर 241 रन बनाए। कैमरन ग्रीन ने भी 27 गेंदों में 46 रन की पारी खेली और टीम को 240 के पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। आरसीबी की ओर से विराट कोहली और कप्तान फाफ डुप्लेसी ने पारी की शुरुआत की लेकिन तीसरे ओवर में बेंगलुरु को झटका लगा। डुप्लेसी फिर फ्लॉप रहे और 9 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद विल जैक्स भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। विराट कोहली को रजत पाटीदार का साथ मिला और दोनों ने टीम को 100 के पार पहुंचाया। इस दौरान दोनों ने अपना अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
कमरन ग्रीन ने खेली अर्धशतकीय पारी
पाटीदार 23 गेंदों में 3 चौके और 6 छक्कों की मदद से 55 रन बनाकर आउट हुए तो कैमरन ग्रीन ने कोहली का साथ दिया और बेंगलुरु को 200 के पार पहुंचाया। इस दौरान विराट कोहली अपने शतक से चूक गए और 47 गेंदों में 7 चौके और 6 छक्कों की मदद से 92 रन बनाकर अर्शदीप सिंह का शिकार हुए। इसके बाद ग्रीन भी अपना अर्धशतक पूरा किए बिना आउट हो गए और बेंगलुरू की टीम 241 रन तक पहुंच पाई।
Related Posts:
भारत-पाक वर्ल्ड कप मैच में बारिश का खतरा, मौसम विभाग ने जताई आशंका, एशिया कप में धुला था लीग मैच
IPL 2023 : आईपीएल में ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज, लिस्ट में 2 विदेशी शामिल
Shubman Gill News: विश्व कप में भारत को बड़ा झटका, शुभमन गिल की तबीयत खराब; ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेल...
T20 World Cup : सुपर-8 में टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल, सुपर-8 में कब-किससे खेलेगा भारत?
डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!

