Khufiya Trailer Release: : मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की फिल्म ‘खुफिया’ का कुछ समय पहले टीजर जारी किया गया था। इसे लोगों ने खूब पसंद किया। अब सोमवार (18 सितंबर) को फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज हो गया है। यह देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा। फिल्म में तब्बू, अली फजल व वामिका गब्बी जैसे सितारों की महत्वपूर्ण भूमिकाएं हैं।
यह स्पाई थ्रिलर फिल्म अमर भूषण की किताब ‘एस्केप टू नोव्हेयर’ पर आधारित है। फिल्म में तब्बू ‘कृष्णा मेहरा’ नाम की एक रॉ एजेंट का किरदार निभा रही हैं। उन्हें देश में जासूसों का पता लगाने का काम सौंपा गया है। अली फजल को ‘देव’ नाम के ऐसे शख्स के किरदार में देखा जा रहा है, जिस पर देशद्रोही होने का शक है। हालांकि अली कहते हैं कि उनकी सोच देश में सबसे आगे हैं और यही उनका अपराध है। वे देशभक्त हैं, देशद्रोही नहीं।
नेटफ्लिक्स ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर इस ट्रेलर को शेयर करने के साथ कैप्शन में लिखा, ‘यहां हथियार के रूप हैं अलग और जंग है खुफिया। जासूसों की दुनिया में, गद्दार को प्रकाश में लाया जाना चाहिए।’ फिल्म को नेटफ्लिक्स पर 5 अक्टूबर को स्ट्रीम किया जाएगा।
एक्टर टाइगर श्रॉफ की एक्शन से भरपूर फिल्म ‘गणपथ-राइज ऑफ द हीरो’ का पोस्टर आज सोमवार (18 सितंबर) को रिलीज कर दिया गया। पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी फिल्म में टाइगर के साथ कृति सेनन और अमिताभ बच्चन भी अपनी चमक बिखेरेंगे। फिल्म 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म का पोस्टर टाइगर ने अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया है।
उन्होंने लिखा-“उसको कोई क्या रोकेगा…जब बप्पा का है उस पर हाथ, आ रहा है गणपथ…करने एक नई दुनिया की शुरुआत, #GanapathAaRahaHai.#गणपथ इस दशहरा, 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में।” पोस्टर में टाइगर का दमदार लुक देखने को मिल रहा है। टाइगर के बाल बिखरे हैं और उन्होंने आंखों में सूरमा लगा रखा है। गुस्से से तमतमाया चेहरा और धांसू बॉडी दिखा रहे टाइगर को देख लग रहा है वो किसी लड़ाई में हिस्सा ले रहे हैं।
इस पोस्टर पर रिएक्शन देते हुए हुए एक्टर रितेश देशमुख ने लिखा-“कड़क।” एक्ट्रेस दिशा पाटनी ने ढेर सारी फायर इमोजी शेयर की। गौरतलब है कि टाइगर और कृति 9 साल बाद फिर एक साथ स्क्रीन पर नजर आएंगे। दोनों 2014 में आई ‘हीरोपंती’ में थे और वह दोनों की पहली मूवी थी।
गुड कंपनी के सहयोग से पूजा एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत और विकास बहल द्वारा निर्देशित ‘गणपथ-राइज ऑफ द हीरो’ का निर्माण वाशु भगनानी, जैकी भगनानी, दीपशिखा देशमुख और विकास बहल ने किया है। फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी।