डूंगरपुर, जिला कलक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री के निर्देश पर जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने जिले के सभी गैस एजेंसी संचालकों की बैठक लेकर महंगाई राहत कैम्प के संबंध में महत्त्वपूर्ण निर्देश दिए।
महंगाई राहत कैम्प में 10 योजनाओं में इंदिरा गांधी गैस सिलेण्डर सब्सिडी योजना भी शामिल है। इसके अंतर्गत पात्र परिवारों को 500 रूपये में घरेलू गैस सिलिंडर उपलब्ध कराया जा रहा है।
Indira Gandhi Gas Cylinder Subsidy Scheme : जिले के समस्त गैस एजेन्सी संचालकों को इस योजना के माध्यम से जिले के अधिक से अधिक पात्र परिवारों को लाभान्वित करने में सकारात्मक भूमिका निभाते हुए उज्ज्वला गैस उपभोक्ताओं तक योजना की जानकारी पहुंचाने और 100 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन कराने के निर्देश दिए हैं। जिला रसद अधिकारी विपिन जैन ने बताया कि यदि अगले दो दिन में अपेक्षित प्रगति नहीं होती है तो राजकीय कार्य में उदासीनता मानते हुए नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
उल्लेखनीय है कि जिले में 24 अप्रेल से आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंप के माध्यम से शनिवार शाम 6 बजे तक जिले में विभिन्न योजनाओं के कुल 13 लाख 74 हजार 327 मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड जारी किए गए हैं। इनमें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना 1 लाख 6 हजार 872 कार्ड जारी हुए हैं। इनमें ग्रामीण क्षेत्र के 96 हजार 730 तथा शहरी क्षेत्र के 10 हजार 142 उपभोक्ता शामिल हैं। जिले में इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के कुल 2 लाख 32 हजार 522 पात्र परिवार हैं। इस योजना से जिले में कुल पात्र परिवारों के 46 प्रतिशत परिवार लाभान्वित हुए हैं।