राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की सेकेंडरी एवं सीनियर सैकण्डरी की अगले वर्ष 2024 में होने वाली मुख्य परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त से प्रारम्भ होगी। सामान्य शुल्क के साथ 13 सितम्बर एवं असाधारण शुल्क के साथ 10 नवम्बर तक नियमित एवं स्वयंपाठी विद्यार्थी आवेदन कर सकेंगे। सीनियर सेकेंडरी की परीक्षा 29 फरवरी एवं सेकेंडरी व समकक्ष की परीक्षाएं 7 मार्च 2024 से प्रारम्भ होगी। इस साल 21 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स शामिल हुए थे।
बोर्ड प्रशासन ने आगामी मुख्य परीक्षा का संभावित परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। इसके तहत 14 अगस्त 2023 से आवेदन प्रक्रिया एवं 29 फरवरी से परीक्षा शुरू की जाएगी। पूरक परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थी उनके परिणाम के बाद मुख्य परीक्षा के लिए 27 अगस्त से 10 नवम्बर तक आवेदन कर सकेंगे।
नियमित विद्यार्थियों के लिए 600 रुपए एवं स्वयंपाठी अभ्यर्थियों के लिए 650 रुपए का शुल्क निर्धारित किया गया है। जबकि असाधारण शुल्क के 1 हजार 500 रुपए तय किए गए। नियमित एवं स्वयंपाठी अभ्यर्थियों को साधारण शुल्क के रूप में 14 अगस्त से 13 सितम्बर एवं एक अतिरिक्त शुल्क के रूप में 26 सितम्बर तक तथा इसके बाद असाधारण शुल्क के साथ 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक भी आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।
पूरक परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों को परिणाम के बाद सामान्य शुल्क के साथ 27 सितम्बर से 6 अक्टूबर एवं एक अतिरिक्त शुल्क के साथ 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर और असाधारण शुल्क के साथ 20 अक्टूबर से 10 नवम्बर तक आवेदन करना होगा। 5 हजार शास्ति शुल्क और दोगुने परीक्षा शुल्क के साथ ऑफलाइन आवेदन 30 नवम्बर और 10 हजार विशेष शास्ति शुल्क व दोगुने परीक्षा सहित 11 हजार 200 रुपए के साथ 10 दिसम्बर तक भी ऑफलाइन आवेदन किए जा सकेंगे।
11 सितम्बर तक बनाए जा सकेंगे प्रमाण पत्र
बोर्ड के स्वयंपाठी एवं नियमित परीक्षार्थियों के लिए पात्रता प्रमाण पत्र बनाने के लिए 11 सितम्बर अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। विलम्ब शुल्क के साथ 21 सितम्बर और केवल स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के लिए असाधारण शुल्क जमा कराने का समय 10 नवम्बर तक रहेगा। 1500 शास्ति शुल्क के साथ 31 जनवरी, 2 हजार शास्ति शुल्क के साथ 10 फरवरी एवं ढाई हजार के शास्ति शुल्क के साथ परीक्षा प्रारम्भ होने से एक दिन पहले तक भी सुविधा रहेगी।
RBSE स्टूडेन्ट्स के लिए जरूरी खबर,12वीं एग्जाम 29 फरवरी व 10वीं एग्जाम 7 मार्च से शुरू होंगे, 14 अगस्त से आवेदन प्रोसेस
ये वीडियो भी देखे