Rajasthan News : राजस्थान के बाल अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन में बड़ा बदलाव किया जा रहा है।
Rajasthan News : चाइल्ड हेल्पलाइन में बड़ा बदलाव। राजस्थान के बाल अधिकारिता विभाग उठाया बड़ा कदम। बाल अधिकारिता विभाग की ओर से संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन में बड़ा बदलाव किया जा रहा है। नए साल से इसकी मॉनीटरिंग जिलों से ही होगी। अभी तक यह राज्य स्तर से संचालित थी।
चाइल्ड हेल्पलाइन संचालन के लिए विभाग ने निकाले टेंडर
चाइल्ड हेल्पलाइन संचालन के लिए विभाग ने टेंडर निकाले हैं। बाल अधिकारिता विभाग ने बताया कि नए साल की तमाम व्यवस्थाएं जिला स्तर से ही संचाजित होंगी। संचालन और बेहतर तरीके से किया जा सकेगा।
टोल फ्री नबर 1098 पर कर सकते हैं शिकायत
चाइल्ड हेल्पलाइन बाल विवाह रुकवाने, बच्चों से काम कराने या किसी प्रकार की परेशानी होने पर नाबालिग की मदद करती है। नाबालिग के अधिकारों के हनन की शिकायत टोल फ्री नबर 1098 पर कर सकते हैं।
ये वीडियो भी देखे

डूंगरपुर-बांसवाड़ा ज़िले की ताज़ा ख़बरों के लिए मेरा सागवाड़ा न्यूज़ से जुड़े रहे! यहाँ पढ़े DungarpurNews & BanswaraNews और पाए Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी।
जुड़े रहे हमारे साथ और बने रहे अपडेटेड!